फरक्का : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद थाना क्षेत्र स्थित पद्दाशाखा नदी में यात्रियों से भरी सरकारी बस गिर जाने के बाद राहत कार्य में लगे कर्मियों ने अब तक 44 यात्रियों के शव को पानी से बाहर निकाला है. हालांकि, अब भी गोताखोर के माध्यम से अन्य संभावित लापता लोगों की खोजबीन जारी है.
इसे भी पढ़ेंः मुर्शिदाबाद : ड्राइवर मोबाइल से कर रहा था बात, बस नदी में गिरी, 40 से अधिक यात्रियों की मौत
गौरतलब है कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे घने कोहरे व चालक के लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ था. घटना के घंटों बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन के वाहन व अग्निशामक वाहन पर वहां मौजूद आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया था. आक्रोशित भीड़ का कहना था कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद आखिर प्रशासन मौके पर क्यों नहीं पहुंची. आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप को आग के हवाले भी कर दिया.
वहीं, पथराव में कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे. इधर, मौके पर पहुंचे एसपी मुकेश कुमार व डीएम पी उल्गानाथन काफी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां पहुंच कर मामले को शांत कराते हुए राहत कार्य तेज कर दिया था. सोमवार की देर शाम लगभग तीन दर्जन से भी अधिक यात्रियों के शव को बाहर निकाल लिया गया था. वहीं, प्रशासन की ओर से नदी में गिरे बस को भी बाहर निकाल ली गयी थी. दूसरे दिन भी चले राहत कार्य के दौरान अब तक कुल 44 यात्रियों का शव बाहर निकाल लिया गया है.
हादसे में मारे गये लोगों के नाम
उपरोक्त घटना में मरने वालों में सौमित्री नंदी (47 वर्ष), प्रभाती हलदार (60), अली बख्श (30), सुब्रत मित्र (29), देव प्रमाणिक (9), सफिया मुमताज (30), पंडु शेख (26), जयश्री चक्रवर्ती (30), ज्योतिन प्रसाद महतो (75), कृष्णा दास चक्रवर्ती (38), आयेशा बीबी (46), सुनीता मंडल (37), मिनती मित्र (51), रूपाली मंडल (48), आसमत शेख (40), सेंटु विश्वास (38), जान मोहम्मद साहा (35), पृथ्वीराज चौहान नंदी (14), सुजय मजूमदार (28), मानस पाल (31), सुरैया खातून (2), रूपा प्रमाणिक (31), तमन्ना यासिन (22), मनिरूल इस्लाम (33), जय सरकार (37), छाया महतो (91), रामकृष्ण विश्वास (36), मोजामेल मंडल (53), रिपेन शेख (28), सपीना बिन रहमान (33), मलय विश्वास (39), गोरी मंडल (37), देवाशीष मंडल (33), पार्वती मंडल (36), रफीकुल इस्लाम (45), सुरोजित जना (32), विकास विश्वास (36), गुलाम मुस्तफा (40), मंटु विश्वास (41), विभूति कर्मकार (40), प्रदुत्तो कुमार चौधरी (36), दीपक चक्रवर्ती (48) सहित अन्य शामिल हैं. इनमें से दो व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पायी है.
पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद प्रशासन ने पानी से बाहर निकाले गये शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की भी प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है.
मरने वालों में सात शिक्षक भी शामिल
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त हादसे में मरने वालों में सात शिक्षक भी शामिल हैं. जिसमें हरेकृष्णपुर हाइ स्कूल के शिक्षक गुलाम मुस्तफा, गौरीपुर हेमाजुद्दीन हाइ स्कूल के प्रदुत्तो कुमार चौधरी, जयकृष्णपुर हाइ स्कूल के सुफिया मुमताज, गोटा हाइस्कूल के जयश्री चक्रवर्ती, फतुल्लपुर हाइ स्कूल के मानस पाल, प्राथमिक विद्यालय के सुजय मजूमदार व सुब्रत मित्र शामिल हैं.