देवघर: सीमावर्ती बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबुपुर गांव के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक दयानंद प्रसाद नवादा का रहनेवाला था. वह बाबुपुर गांव के रेलवे साइडिंग का काम करा रही एक निजी कंपनी में पोकलेन सहायक के रूप में कार्यरत था.
घटना के संबंध में कंपनी के एक कर्मचारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि रोज की तरह आज भी दयानंद सुबह उठ कर बाबुपुर गांव से कुछ दूरी पर स्थित कंपनी के रेलवे साइडिंग गया. जहां बैरल में डीजल भरवाने के बाद वहां से मशीन डयूटी के लिए मोटर साइकिल से अपने कार्य क्षेत्र में लौट रहा था. इसी क्रम में बाबुपुरा गांव स्थित रेलवे ओवरब्रीज के पास तेज गति से गुजर रही एक स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. धक्का लगते ही दयानंद सड़क के किनारे जा गिरा. इस घटना में उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दयानंद को चानन पीएचसी पहुंचाया गया. चानन में प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. देवघर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वाहन छोड़ भागा चालक : दुर्घटना के बाद बाइक का हैंडिल स्कॉर्पियो में ही फंसा रह गया. खुद को फंसता देख स्कॉर्पियो चालक ने 100 मीटर तक उसके मोटरसाइकिल को घसीटा. बाद में छोड़ कर दूसरी वाहन के जरिये भाग निकला. उधर, चिकित्सक ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है. पुलिस की पहल पर परिजनों को सूचित किया गया. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.