दुमका/देवघर : देवघर समेत पूरा संताल परगना शुक्रवार को घने कोहरे की चपेट में रहा और दोपहर तक धूप नहीं खिली. देवघर सहित आसपास के इलाके में दोपहार बाद तक कुहासे छाये रहे. लोगों को दिन में भी मफलर बांध कर और पूरे तन को ढंक कर ही निकलना पड़ा. पिछले पंद्रह दिनों से लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और पारा गिर कर 4.3 डिग्री सेल्सियस के स्तर तक इस सप्ताह में रह चुका है. कड़कड़ाती ठंड की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.
Advertisement
ठंड में लोगों को अपने सेहत का ख्याल रखना चाहिए
दुमका/देवघर : देवघर समेत पूरा संताल परगना शुक्रवार को घने कोहरे की चपेट में रहा और दोपहर तक धूप नहीं खिली. देवघर सहित आसपास के इलाके में दोपहार बाद तक कुहासे छाये रहे. लोगों को दिन में भी मफलर बांध कर और पूरे तन को ढंक कर ही निकलना पड़ा. पिछले पंद्रह दिनों से लगातार […]
हालांकि शुक्रवार को भारतीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने नई दिल्ली से जो ताजा बुलेटिन जारी किया है, उसके मुताबिक आसमान से बादल छटेंगे और धुंध भी साफ होगा, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी. बहुत ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
किसानों को सलाह
गरमा धान की खेती करने वाले आइआर 36 या 64, ललाट, नवीन, परिजात की रोपाई के लिए बिचड़ा तैयार करें. बीज को 8 घंटे पानी में भिंगाकर फुफुंदनाशी से उपचारित कर बीज डाले.
तापमान कम होने की वजह से पिछात झुलसा रोग हो सकता है. फुफुंदनाशी का छिड़काव करें. खेत में नमी बनाये रखें. शाम के समय में खेत के चारो ओर कूड़ा जलाकर धूंआ करें.
आगात खेती जुताई कर नेनुआ, ढिंगी, कद्दू, कदीमा, खीरा, ककड़ी एवं अन्य लत वाली सब्जियों को थाले में लगायें. प्याज के बिचड़े की भी रोपाई करें. इस बाबत समुचित तैयारी करें
10 साल में नहीं पड़ी ऐसी ठंड
2008 से 2017 तक जनवरी में न्यूनतम तापमान
2008 पशुपालकों को सलाह
ठंड से मुर्गियों के बचाव के लिए खिड़की एवं दरवाजे को जूट की बोरियों से ढंक दें. यदि चूजे ब्रुडर में जले बल्ब में एक ही जगह जमा हो जायें तो अतिरिक्त बल्ब लगायें.
मेमनो में न्यूमोनिया का खतरा हो सकता है, इसलिए चिकित्सक से सलाह लेकर टेट्रासाइक्लीन दें. गोवंशीय में खुरहा एवं चपका रोग के खतरे को देख एमएमडी का टीकाकरण करायें.
बकरियों को पीपीआर रोग के संक्रमण से बचायें. नाक से पानी बहना, दस्त, खाना बंद कर देना व बुखार आना लक्षण दिखे, तो तुरंत इलाज करायें. इस संक्रमण से उनकी मौत हो सकती है.
2018 जनवरी में छह दिनों का तापमान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement