बाजला कॉलेज के समीप की घटना, बाइक सवारों को पुलिस ने खदेड़ा
Advertisement
बाइक सवार युवकों ने राह चलती छात्रा से की छेड़खानी
बाजला कॉलेज के समीप की घटना, बाइक सवारों को पुलिस ने खदेड़ा बाइक का नंबर पता चल चुका है पुलिस को, होगी कार्रवाई देवघर : कास्टर टाउन स्थित बाजला कॉलेज के आगे मोड़ पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे बाइक सवारों ने राह चलती छात्रा से छेड़खानी की. डर के मारे वह छात्रा कुछ नहीं बोल […]
बाइक का नंबर पता चल चुका है पुलिस को, होगी कार्रवाई
देवघर : कास्टर टाउन स्थित बाजला कॉलेज के आगे मोड़ पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे बाइक सवारों ने राह चलती छात्रा से छेड़खानी की. डर के मारे वह छात्रा कुछ नहीं बोल पा रही थी. छात्रा आगे तेजी में निकल रही थी. इसी बीच उन बाइक सवार छात्रों ने दो-तीन बार छात्रा के दुपट्टे को खींच दिया. छात्रा के साथ यह हरकत देख बगल से जा रहे बाइक सवार को नागवार गुजरा और उसने डायल-100 में सूचित कर दिया. सूचना मिलते ही बाजला चौक पर ड्यूटी कर रहे एएसआइ अजय कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ दौड़े.
वायरलेस से सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार भी सशस्त्र बलों व पीसीआर पुलिस के साथ पहुंचे. बाइक सवार छात्रों को खदेड़ना शुरू किया, तो उनलोगों ने बाइक गली में घुसा दी और भाग गये. पुलिस को छेड़खानी करने वाले छात्रों की बाइक का नंबर पता चल गया है. पुलिस के अनुसार छेड़खानी करने वाले छात्रों की बाइक नंबर का डिटेल्स पता कर छापेमारी की जायेगी और मामले में प्राथमिकी की कार्रवाई भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement