18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धा की मौत के बाद लीपापोती में जुटे मंत्री व प्रशासन

सारठ : ठंड से चांदो देव्या की मौत के बाद हुई फजीहत के बाद क्षेत्र के विधायक सह कृषि मंत्री व प्रशासन ने डैमेज कंट्रोल करने की कवायद शुरू कर दी है. अब बाउरी टोले के 36 गरीब लोगों को घर बनाने के लिए दो-दो डिसमिल जमीन देने की पहल हो रही है. एसडीओ ने […]

सारठ : ठंड से चांदो देव्या की मौत के बाद हुई फजीहत के बाद क्षेत्र के विधायक सह कृषि मंत्री व प्रशासन ने डैमेज कंट्रोल करने की कवायद शुरू कर दी है. अब बाउरी टोले के 36 गरीब लोगों को घर बनाने के लिए दो-दो डिसमिल जमीन देने की पहल हो रही है. एसडीओ ने हलका कर्मचारी को एक माह के भीतर जमीन खोज कर उसका नक्शा बनाने व जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया है. नहीं खोज पाने पर निलंबित किये जाने की चेतावनी दी है.
डीसी ने गठित की कमेटी : मौत मामले की जांच के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कमेटी गठित कर दी है. मौत के तीसरे दिन पथरड्डा के बाउरी टोला पहुंच कर मधुपुर एसडीओ नंदकिशोर लाल ने ग्रामीणों से पूछताछ की.
जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान मृतक के बेटे रमेश बाउरी ने बताया कि उसकी मां को पथरी की बीमारी थी. ज्यादा उम्र भी थी, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. एसडीओ ने ग्रामीणों का बयान भी कलमबद्व किया. एसडीओ ने कहा कि जांच में अधिक उम्र होने की वजह से मौत की बात सामने आयी है. मौत ठंड से नहीं हुई है.
जांच के दौरान बीडीओ निशा कुमारी सिंह, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, भाजपा नेता रवि तिवारी, अनुज कुमार सिंह, सुभाष बाउरी, इंद्र बाउरी, रतन बाउरी, अशोक राय, बलि मिर्धा, नूतन सिंह, मोहन यादव, मुकेश मिर्धा समेत कई ग्रामीण थे.
बेटे ने बयान दिया या दिलवाया गया?
चांदो देव्या की मौत के तीसरे दिन रविवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह के रिश्तेदार के शहरजोरी स्थित क्रशर में मृतका का बेटा रमेश बाउरी व बहू पार्वती देवी पहुंचे. यहीं पर रमेश ने मीडिया के समक्ष बयान दिया कि उसकी मां चांदो देव्या की मौत ठंड से नहीं बल्कि बीमारी व अधिक उम्र की वजह से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें