17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालिक के भय से गढ़ी अपहरण की कहानी

अपराध. पुलिस की जांच में झूठी निकली अपहरण की घटना, पलट गयी थी स्कॉर्पियो देवघर/कटोरिया : बिहार अंतर्गत पुरानी बाजार जमुई निवासी ठेकेदार राजू भालोटिया के स्कॉरपियो सहित दो चालकों खैरा थाना क्षेत्र के मुबरो निवासी विजय पंडित व लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र निवासी सुभाष पासवान के अपहरण का मामला मनगढ़ंत निकला. राजू की स्कॉरपियो (बीआर […]

अपराध. पुलिस की जांच में झूठी निकली अपहरण की घटना, पलट गयी थी स्कॉर्पियो

देवघर/कटोरिया : बिहार अंतर्गत पुरानी बाजार जमुई निवासी ठेकेदार राजू भालोटिया के स्कॉरपियो सहित दो चालकों खैरा थाना क्षेत्र के मुबरो निवासी विजय पंडित व लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र निवासी सुभाष पासवान के अपहरण का मामला मनगढ़ंत निकला. राजू की स्कॉरपियो (बीआर 46 पी 6055) बांका जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के हरदिया के समीप पिलुआ जंगल के एक गड्ढे में पलट गयी है. घटना पहली जनवरी की रात करीब 11 बजे की है.
पहली जनवरी को राजू अपने भाई विवेक भालोटिया व परिजनों के साथ स्कॉरपियो व डस्टर गाड़ी से देवघर आया. यहां महादेव पैलेस में कमरा बुक कर घूमने निकल गया. रात 9:15 बजे वापस होटल आया. सुबह दोनों को मंदिर में पूजा करना था. रात को दोनों गाड़ी के चालक सुभाष व विजय को तीन सौ रुपया खाना खाने दिया और परिजनों के साथ राजू-विवेक कमरे में चले गये. डस्टर गाड़ी होटल के सामने लगा दी और सुभाष व विजय स्कॉर्पियो से खाना खाने निकला. रास्ते में सुभाष ने विजय से कहा कि सूइया थाना क्षेत्र के पिपरा में उसकी भाभी का मायका है, वहीं मुर्गा खाने चलना है. रात होने के वजह से वह रास्ता भटक गया और आनंदपुर ओपी के रास्ते पिलुवा जंगल की तरफ गाड़ी मोड़ दिया. आगे सुनसान रास्ता होने के वजह से उनलोगों ने गाड़ी घूमाना चाहा. इसी में संतुलन बिगड़ा और सड़क से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में स्कॉर्पियो पलट गयी.
घटना में दोनों को हल्की चोट भी लगी. इसके बाद दोनों ने मिलकर गाड़ी समेत खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर राजू के पापा को देर रात 12:38 बजे कॉल किया. चालकों ने यह भी बताया था कि गाड़ी सुइया के रास्ते पिलुवा जंगल में पलट गयी. इसके बाद अपहर्ता उन दोनों को छोड़कर भाग गये. यह सुनते ही उनलोगों के होश उड़ गये और राजू ने स्कॉर्पियो समेत दोनों चालकों के अपहरण की शिकायत डायल-100 पर दिया. डायल-100 से सीधे नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार को मामले से अवगत कराया गया.
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विनोद ने सीमावर्ती कटोरिया थाना, आनंदपुर ओपी व सूइया थाना को सूचित कर स्कॉर्पियो के नंबर व दोनों चालकों का हुलिया बताकर चेकिंग लगाने की बात कही. खुद इंस्पेक्टर विनोद ठेकेदार राजू व विवेक के साथ पिलुवा जंगल निकले. पहले आनंदपुर ओपी गये. फिर वहां की पुलिस के साथ गाड़ी के पास पहुंचे. पुलिस ने दोनों चालकों से कड़ाई से पूछताछ की तो असलियत सामने आया. इस संबंध में राजू ने एक लिखित शिकायत नगर थाना में दिया है, जिसपर नगर पुलिस ने सन्हा भी इंट्री की है.
स्कॉर्पियो से चालक सुभाष साथी चालक को लेकर भाभी से मिलने उसका मायका पिपरा जा रहा था
आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिलुवा जंगल में पलट गयी स्कॉरपियो
जमुई के ठेकेदार राजू भालोटिया स्कॉरपियो व डस्टर से परिजनों के साथ आया था पूजा करने
चालकों को 300 रुपये दे भेजा खाना खाने, उसी क्रम में सुभाष ने रास्ते में भाभी से मिलने का प्लान किया
पुलिस छानबीन में पता चला कि मालिक से बचने के लिये दोनों चालकों ने अपहरण की झूठी व मनगढ़ंत कहानी बना ली. स्कॉर्पियो आनंदपुर ओपी के पिलुवा जंगल में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक गड्ढे में पलट गयी है. दोनों चालकों की नादानी से पुलिस रातभर परेशान रही, तब असलियत सामने आया.
विनोद कुमार, इंसपेक्टर सह थाना प्रभारी, नगर थाना देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें