17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष के जश्न में डूबी बाबा नगरी

देवघर : 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही शहर में जश्न शुरू हो गया. डीजे पर थिरकते लोगों ने 2017 को अलविदा कहा तथा नये वर्ष के जश्न में डूब गये. जगह-जगह आतिशबाजी की गयी. लोग एक-दूसरे को बधाई देने में जुट गये. नववर्ष 2018 के स्वागत को लेकर रात में ही बाबानगरी के […]

देवघर : 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही शहर में जश्न शुरू हो गया. डीजे पर थिरकते लोगों ने 2017 को अलविदा कहा तथा नये वर्ष के जश्न में डूब गये. जगह-जगह आतिशबाजी की गयी. लोग एक-दूसरे को बधाई देने में जुट गये. नववर्ष 2018 के स्वागत को लेकर रात में ही बाबानगरी के लोग सड़क पर उतर गये व खुशियां मनायी. देर रात तक जश्न का दौर चला.
शहर के मेहर गार्डन, होटल इंपिरियल हाइट्स, होटल क्लार्क इन, हॉटपॉट, राजकुमारी विला सहित कई जगहों पर लोगों ने केक काटे. इसके अलावा शहर के कई फार्म हाउस व बेंक्वेट हॉल में भी युवक-युवतियां डीजे की धुन पर जम कर थिरके अौर नववर्ष 2018 को सेलिब्रेट किया.
वहीं बधाईयों का दौर अहले सुबह तक चलता रहा. लोगों ने व्हाट्स एप, मैसेंजर, हाइक, फेसबुक के जरिये अपने मित्रों, परिजनों व सहकर्मियों को नववर्ष की शुभकामना दी. शहर के टावर चौक, नेताजी रोड, बाजला चौक, वीआइपी चौक, बरमसिया चौक, सत्संगनगर, बैजनाथपुर, बिलासी, छत्तीसी, अंबे गार्डन परिसर में लोगों ने जमकर मौज-मस्ती की व एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें