18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लाख की पुस्तकों का अब तक भुगतान नहीं

देवघर : देवघर में 20 से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाला 17वीं पुस्तक मेला पर ग्रहण लगने वाला है. पिछले पुस्तक मेला में सांसद निशिकांत दूबे एवं देवघर विधायक नारायण दास के निधि कोष से क्रय किये गये क्रमश: 10 लाख रुपये एवं दो लाख रुपये की खरीदारी की गयी पुस्तकों के भुगतान के […]

देवघर : देवघर में 20 से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाला 17वीं पुस्तक मेला पर ग्रहण लगने वाला है. पिछले पुस्तक मेला में सांसद निशिकांत दूबे एवं देवघर विधायक नारायण दास के निधि कोष से क्रय किये गये क्रमश: 10 लाख रुपये एवं दो लाख रुपये की खरीदारी की गयी पुस्तकों के भुगतान के लिए अनुशंसा करने से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इनकार कर दिया है.
उक्त बातें पुस्तक मेला समिति के संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ने कही. आरएल सर्राफ हाइस्कूल कैंपस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संयोजक ने कहा कि पुस्तक मेला के लिए शुक्रवार को समिति की बैठक आहूत की गयी है. बैठक में ही आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. उन्होंने कहा कि मेला प्रभारी आलोक मल्लिक, सचिव निर्मल कुमार व कोषाध्यक्ष राजेश रंजन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनके कार्यालय में मिले.
अनुरोध किया गया कि क्रय की गयी पुस्तकों के भुगतान के लिए अनुशंसा पत्र उपायुक्त को भेजा दिया जाये. ताकि प्रकाशकों का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके. लेकिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि महीनों से कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी अब तक काम नहीं हो पाया है. भुगतान के अभाव में प्रकाशक मेले में आने से इनकार कर देंगे. उन्होंने कहा कि मेला के आयोजन के लिए आरमित्रा प्लस टू स्कूल मैदान भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
पुस्तक मेला में सहयोग देने के बजाय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा पिछले सोलह वर्षों से परेशान किया जा रहा है. मेला प्रभारी आलोक मल्लिक ने कहा कि सांसद निधि एवं विधायक निधि से क्रय समिति द्वारा क्रय किये गये पुस्तकें विद्यालय व पुस्तकालय को उपलब्ध करायी जा चुकी है. इसी के एवज में भुगतान करना है.
उन्होंने कहा कि क्रय समिति के अध्यक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी होते हैं. अध्यक्ष द्वारा ही भुगतान की अनुशंसा से इनकार कर देना गलत है. कोषाध्यक्ष राजेश रंजन सिंह ने कहा कि पिछले सोलह वर्षों से पुस्तक संस्कृति एसं शैक्षणिक वातावरण की मिशाल बन चुके इस मेले को डीइओ कार्यालय से अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें