देवघर-जसीडीह मुख्य पथ पर बेलाबगान स्थित खुशबू किराना स्टोर में हुई घटना
Advertisement
दुकानदार पर चलायी गोली
देवघर-जसीडीह मुख्य पथ पर बेलाबगान स्थित खुशबू किराना स्टोर में हुई घटना सूचना मिलते ही पहुंचे एसडीपीओ व थाना प्रभारी, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद रात 9:25 बजे हथियार से लैस मुंह बांधे दो युवक पहुंचे काउंटर में हाथ डाला, दुकानदार ने रोका तो कर दी फायरिंग घटनास्थल पर गिर गया मैगजीन, तो […]
सूचना मिलते ही पहुंचे एसडीपीओ व थाना प्रभारी, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद
रात 9:25 बजे हथियार से लैस मुंह बांधे दो युवक पहुंचे
काउंटर में हाथ डाला, दुकानदार ने रोका तो कर दी फायरिंग
घटनास्थल पर गिर गया मैगजीन, तो दोबारा आकर युवक ने खोज लिया
देवघर : जसीडीह जाने वाली मुख्य मार्ग पर बेलाबगान बाबा सर्विसिंग सेंटर के सामने खुशबू किराना स्टोर में रात करीब 9:25 बजे हथियार से लैस दो युवकों ने गोली चलाकर काउंटर से नौ हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद दोनों युवक बगल गली होकर पीछे की तरफ भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह व रविंद्र पांडेय सशस्त्र बलों के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और छानबीन में जुट गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा व एक जिंदा गोली बरामद किया है. दुकानदार सिंघवा निवासी मनोज कुमार वर्णवाल ने बताया कि मुंह में कपड़ा बांधे दो युवक पहुंचे और सीधे काउंटर में हाथ डालने लगे. मना करने पर उनमें से एक ने हाथ में रखे पिस्तौल से गोली चला दी.
इसके बाद काउंटर से करीब नौ हजार रुपये नकदी लेकर भागने लगे. भागने के क्रम में पिस्तौल से मैगजीन दुकान में ही गिर गया. इसके बाद वे लोग गली से लौटकर वापस आये और मैगजीन खोज कर बगलवाली गली से दुकान की पीछे तरफ भाग निकले.
मैगजीन खोजने के क्रम में दुकान का सामान भी नीचे बिखेर दिया. दुकानदार के अनुसार एक युवक करीब 17 वर्ष का व दूसरा 21 वर्ष का होगा. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. दुकानदार के आवेदन पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement