देवघर: पिछले एक पखवारे से लोकसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर राष्ट्रीयकृत बैंकों में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित रहा. समय-समय पर बैंक कर्मियों को चुनाव संबंधित ट्रेनिंग दिये जाते रहे. इस कारण अधिकांश बैंक कर्मी दिन-दिन भर बैंक की शाखा से नदारद रहा करते थे. इन सबके अलावा मतदान (24 अप्रैल) कराने को लेकर ट्रेंड बैंक कर्मियों को 23 अप्रैल से डयूटी में लगा दिया गया था.
जो 23 अप्रैल (बुधवार) को इवीएम के साथ अपने निर्धारित बूथों के लिए रवाना हो गये थे. 24 अप्रैल (गुरूवार) को मतदान कराने के बाद 25 अप्रैल (शुक्रवार) को गोड्डा वज्रगृह में इवीएम जमा करने के लिए भी जाना पड़ा था. इस कारण सभी बैंक कर्मियों को खासी फजीहत उठानी पड़ी.
दो दिनों तक रतजगा के कारण बैंक कर्मी शनिवार को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित हो सके. नतीजा यह हुआ कि बैंक कर्मियों के लगातार कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहने से बैंक के कारोबार पर असर पड़ा. वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मियों की अनुपस्थिति से बैंक उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. मगर सोमवार को बैंक की शाखाओं के खुलने और सभी बैंक कर्मियों के उपस्थित रहने से कामकाज सुचारू रूप से चला तथा उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है.