डॉक्टर से ड्यूटी के दौरान सभी वार्ड का भ्रमण कर मरीजों का हालचाल जानने की भी सलाह दी. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के बीच गतिरोध की जानकारी रांची तक पहुंच चुकी है. मुख्य सचिव के आदेश पर डीआइसी (निदेशक प्रमुख) अस्पताल में तीन दिनों का कैंप कर मामले की जांच-पड़ताल करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यों का भी जायजा लेंगे.
डीआइसी के आने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है. बैठक में डीएस विजय कुमार, डॉ बीपी सिंह, डॉ सुषमा बर्मा, डॉ प्रभात रंजन, डॉ राजीव कुमार, डॉ अमरिश ठाकुर, डॉ एनएल पंडित, डॉ परमजित कौर, डॉ निवेदिता, डॉ ऐके अनुज, डॉ प्रियंका समेत कई लोग थे.