15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों के बीच गतिरोध की खबर पहुंची रांची, निदेशक करेंगे जांच

देवघर: देवघर में निदेशक प्रमुख (अस्पताल) के आने की तैयारी को लेकर डीएस कार्यालय में सीएस एससी झा ने चिकित्सकों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में हर दिन सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं जिसमें, कई इमरजेंसी व दुर्घटना के मरीज भी शामिल रहते हैं. उन्होंने सभी डॉक्टर से ससमय अस्पताल आने की […]

देवघर: देवघर में निदेशक प्रमुख (अस्पताल) के आने की तैयारी को लेकर डीएस कार्यालय में सीएस एससी झा ने चिकित्सकों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में हर दिन सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं जिसमें, कई इमरजेंसी व दुर्घटना के मरीज भी शामिल रहते हैं. उन्होंने सभी डॉक्टर से ससमय अस्पताल आने की बात कही ताकि, कोई भी मरीज इलाज से वंचित ना रह सके.

डॉक्टर से ड्यूटी के दौरान सभी वार्ड का भ्रमण कर मरीजों का हालचाल जानने की भी सलाह दी. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के बीच गतिरोध की जानकारी रांची तक पहुंच चुकी है. मुख्य सचिव के आदेश पर डीआइसी (निदेशक प्रमुख) अस्पताल में तीन दिनों का कैंप कर मामले की जांच-पड़ताल करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यों का भी जायजा लेंगे.

डीआइसी के आने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है. बैठक में डीएस विजय कुमार, डॉ बीपी सिंह, डॉ सुषमा बर्मा, डॉ प्रभात रंजन, डॉ राजीव कुमार, डॉ अमरिश ठाकुर, डॉ एनएल पंडित, डॉ परमजित कौर, डॉ निवेदिता, डॉ ऐके अनुज, डॉ प्रियंका समेत कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें