जसीडीहः आसनसोल डिवीजन के स्टेशनों के कई स्टेशन प्रबंधक बदले गये. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार डिवीजन के सीनियर डीएमओ श्री मिश्र ने स्टेशनों व ट्रेनों की व्यवस्था और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर जसीडीह, देवघर एवं बासुकीनाथ स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधकों का तबादला कर दिया गया है. जसीडीह स्टेशन प्रबंधक एके सिंह को देवघर स्टेशन का प्रबंधक बनाया गया.
जबकि बासुकीनाथ स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक जे पाठक को जसीडीह स्टेशन प्रबंधक बनाया गया. वहीं देवघर स्टेशन प्रबंधक केदार साह को बासुकीनाथ स्टेशन प्रबंधक बनाया गया है. जे पाठक ने रविवार को जसीडीह स्टेशन प्रबंधक एके सिंह से पदभार ग्रहण कर लिया. वहीं श्री सिंह सोमवार को देवघर स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक का पदभार ग्रहण करेंगे.
इस अवसर पर रेल कर्मियों ने बताया कि एके सिंह ने चार जून 2006 को जसीडीह स्टेशन प्रबंधक का पदभार ग्रहण किये थे. उन्होंने अपने करीब छह साल के कार्यकाल के दौरान डिवीजन के वरीय पदाधिकारियों, देवघर जिला प्रशासन से ताल-मेल कर जसीडीह स्टेशन को सुव्यवस्थित करने एवं यात्रियों की सुविधा मुहैया कराने में सराहनीय योगदान दिया.