17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर बोला, नहीं देंगे यूजर चार्ज

ऐतिहासिक बंद. दुकानों के गिरे शटर, सड़क पर उतरे संगठन के सदस्य व आमलोग देवघर : नगर निगम के ‘यूजर चार्ज’ के विरोध में देवघर बंद ऐतिहासिक रहा. विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद का व्यवसायियों, दुकानदारों के साथ-साथ आमलोगों ने खुल कर समर्थन किया. बंदी के कारण प्रमुख बाजार सहित चौक-चौराहों की दुकानें स्वत: […]

ऐतिहासिक बंद. दुकानों के गिरे शटर, सड़क पर उतरे संगठन के सदस्य व आमलोग

देवघर : नगर निगम के ‘यूजर चार्ज’ के विरोध में देवघर बंद ऐतिहासिक रहा. विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद का व्यवसायियों, दुकानदारों के साथ-साथ आमलोगों ने खुल कर समर्थन किया. बंदी के कारण प्रमुख बाजार सहित चौक-चौराहों की दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद रहा. पूरा दिन शहर का मिजाज बदला-बदला रहा. प्रशासनिक इंतजाम नदारद रहे. बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले भक्तों की परेशानी दिन भर बनी रही. ट्रेन पकड़ने के लिए जसीडीह जाने वालों को ऑटो के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. बंद समर्थकों ने शहर का भ्रमण कर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा सीइओ का पुतला फूंका. बंद का मेयर सहित कई पार्षदों ने भी समर्थन किया.
बंद का रहा व्यापक असर : बंद का असर सरकारी कार्यालय, बैंक, बस स्टैंड आदि जगहों पर भी दिखा. यहां इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचे. व्यावसायिक संगठनों के साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी बंदी का समर्थन किया. व्यावसायिक खुद सड़क पर उतरे तथा प्रतिष्ठानों को बंद कराया. यूजर चार्ज का लोगों में आक्रोश देखते ही बन रहा था.
लोगों ने किया शहर भ्रमण : बंद समर्थकों ने मोटरसाइकिल व पैदल शहर का भ्रमण किया, साथ ही नगर निगम व सीइओ के खिलाफ नारेबाजी की.
देवघर बोला…
इसके बाद दोपहर दाे बजे बाद डीसी कार्यालय में 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. बंद समर्थकों में जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष नित्यानंद केसरी, जिला परिषद सदस्य बिरजू राउत, महेंद्र यादव, पंकज पंडित, सचिन गुप्ता, सुनील गुप्ता, दिलीप कुमार वर्णवाल, पंकज कुमार, कमल झा, संतोष कुमार साह, सुरेश प्रसाद साह, अंगरेज दास, शीला देवी, प्रभु शंकर मिश्र, दिनेशानंद झा, विनोद वर्मा, शंकर गुप्ता, प्रणेश पोद्दार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
फूटा लोगों का गुस्सा
टावर चौक: दिनभर जुटते रहे लोग, करते रहे प्रदर्शन
मंदिर व आसपास : पेड़ा गली, शिवगंगा लेन में भी सन्नाटा
मीना बाजार: एक भी दुकान नहीं खुलीं, सब्जी मंडी रही बंद
राज्यस्तर का फैसला, लागू रहेगा यूजर चार्ज : सीइओ
यह कैबिनेट का फैसला है. रांची, धनबाद समेत 42 नगर क्षेत्रों में यह लागू है. यह कोई लोकल स्तर के बाेर्ड का फैसला नहीं है, जिसे बदला या कम नहीं किया जा सकता है. सरकार के निर्देशों का पालन करना हमारा कर्तव्य है. यूजर चार्ज लागू रहेगा.
28 को बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजेंगे : मेयर
28 दिसंबर को निगम बोर्ड की बैठक होगी. जिसमें यूजर चार्ज के विरोध में प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजा जायेगा. सरकार का निर्णय आने तक कोई भी हाउस होल्ड यूजर चार्ज नहीं दें. उक्त बातें मेयर रीता राज खवाड़े ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में लिखा जायेगा कि देवघर निगम के लोग इस स्थिति नहीं है कि यहां के लोगों से यूजर चार्ज वसूल किया जाये. बिना सुविधा अतिरिक्त बोझ डालना ठीक नहीं है. इसलिए पहले निगम यूजर चार्ज लेने लायक बने. तब यूजर चार्ज लेने के बारे में सोचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें