शहर से ट्रेक्टर पर कचरा का उठाव कर सीधे झौंसागढ़ी धर्मकांटा लाया जाता है. वहां ठोस व तरल दोनों का अलग-अलग वजन लिया जा रहा है. ठोस कचरा देवघर के लिए सिरदर्द बन रहा है. यह लगभग 80 टन तक निकल रहा है. जबकि तरल कचरा में राहत है. यह लगभग 20 टन ही निकल रहा है. देवघर की आबादी के हिसाब से औसत प्रति घर चार सौ ग्राम कचरा निकल रहा है. सारा कचरा को वजन करने के बाद ही पछियारी कोठिया में फेंका जा रहा है.
Advertisement
देवघर के हर घर से निकल रहा औसत 400 ग्राम कूड़ा
देवघर: देवघर शहरी क्षेत्र से प्रत्येक घर से चार सौ ग्राम कूड़ा का उठाव शुरू हो गया है. जिसमें ठोस कचरा ज्यादा है. जबकि तरल कचरा कम निकल रहा है. वहीं इन दाेनों तरह के कचरों का वजन अलग-अलग बांट कर झौंसागढ़ी स्थित धर्मकांटा में किया जा रहा है. संंबंध में निगम सफाई निरीक्षक अजय […]
देवघर: देवघर शहरी क्षेत्र से प्रत्येक घर से चार सौ ग्राम कूड़ा का उठाव शुरू हो गया है. जिसमें ठोस कचरा ज्यादा है. जबकि तरल कचरा कम निकल रहा है. वहीं इन दाेनों तरह के कचरों का वजन अलग-अलग बांट कर झौंसागढ़ी स्थित धर्मकांटा में किया जा रहा है. संंबंध में निगम सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित उर्फ टुल्लू ने बताया कि सीइओ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार से देवघर में निकल रहे कचरे का वजन लेना शुरू किया गया है.
पछियारी कोठिया में डंप होगा ठोस कचरा
पछियारी कोठिया में ठोस अवशिष्ट कचरा का प्रबंधन किया जायेगा. इसका काम जारी है. कचरा के वजन करने को प्रबंधन की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. गंदगी के अनुसार प्लांट बैठाया जायेगा. इसलिए ठोस व तरल दो रूपों का वजन लिया जा रहा है. प्लांट में कचरा को नष्ट कर खाद बनाया जायेगा. इसे बाजार में बेचा जायेगा.
गड्ढा खोद कर कचरा निबटाने का निर्देश
नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के एक दर्जन होटलों का निरीक्षण किया. जिसमें होटल संचालकों से परिसर में ही गड्ढा खोद कर कचरा को निबटाने का निर्देश दिया. क्रम में टीम बाबा मंदिर पहुंची और वहां तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर सफाई में मदद देने की बात कही. मौके पर सिटी मैनेजर प्रियंका कुमारी, प्रकाश मिश्रा, हिमांशु शेखर, नीलेश कुमार व टैक्स दारोगा जय शंकर साह आदि शामिल थे.
सीइओ ने बताया कचरा नष्ट करने का तरीका
नगर निगम सीइओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अंबे गार्डेन में एक बैठक हुई. जिसमें मुहल्ले के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सीइओ श्री सिंह ने मुहल्ले के लोगों को कचरा नष्ट करने का तरीका बताया. उन्हें ठोस व तरल दोनों कचरा को अलग-अलग रखने की सलाह दी. तरल कचरा को अपने परिसर में ही नष्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि तरल कचरा जल्दी नष्ट होता है. इसका खाद बना कर बाजार में बेच भी सकते हैं.
कई होटलों का किया गया निरीक्षण
नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के एक दर्जन होटलों का निरीक्षण किया. जिसमें होटल संचालकों से परिसर में ही गड्ढा खोद कर कचरा को निबटाने का निर्देश दिया. क्रम में टीम बाबा मंदिर पहुंची और वहां तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर सफाई में मदद देने की बात कही. मौके पर सिटी मैनेजर प्रियंका कुमारी, प्रकाश मिश्रा, हिमांशु शेखर, नीलेश कुमार व टैक्स दारोगा जय शंकर साह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement