देवघर: नया साल आने वाला है. सभी युवा पिकनिक, सैर-सपाटे व जश्न मनाने का प्लान बना रहे हैं. इन सब के बीच कुछ युवा ऐसे भी हैं, तो कुछ अलग करना चाहते हैं. वे लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना चाहते हैं, ताकि नये वर्ष के जश्न में युवा सड़क हादसे के शिकार होने से बचें. इसी सोच के साथ एचडीएफसी बैंक में कार्यरत अनय पाठक ने व्यवसायी दोस्त कुमार वैभव के साथ मिल कर अनूठी योजना तैयार की. दोनों दोस्तों की यह योजना सफल हुई, तो युवाओं के लिए मिसाल बनेगी. दरअसल, अनय व वैभव ने मिल कर बड़ा दिन की छुट्टी (25 दिसंबर) के दिन हेलमेट जागरुकता दिवस के रूप में मनाने की योजना बनायी है.
इसके लिए सोशल मीडिया के जरिये अन्य दोस्तों से संपर्क शुरू कर दिया है. दोनों ने मिल कर एक वाट्सअप ग्रुप भी तैयार किया और जिले भर के करीब दो सौ युवाओं से संपर्क भी स्थापित किया. योजना है कि हर प्रखंड के पांच-पांच युवाआें को अपने साथ जोड़ें और शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनायें. इस मुहिम में मधुपुर से बबलू यादव, सारठ से विशाल विक्टर व सारवां से निवास कुमार बर्णवाल भी जुड़ गये हैं.
प्रभात खबर के साथ अपनी योजना को साझा करते हुए अनय व वैभव ने बताया कि उनलोगों की रैली देवघर प्रखंड से लेकर सारवां, सारठ, पालोजोरी व मधुपुर तक जायेगी. शहरी व ग्रामीण इलाके में जगह-जगह रुक कर गोष्ठी करेंगे. बाइक चालकों को हेलमेट व साइड मिरर की उपयोगिता से अवगत करायेंगे. लोगों से अपील करेंगे कि अपनी सुरक्षा व परिजनों के खातिर अवश्य हेलमेट लगायें.