देवघर: रोहिणी स्थित एसबीआइ आरसेटी में 10 दिनों से चल रहे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का प्रशिक्षण का समापन हो गया. इसमें संताल परगना के 37 लाभुकों को प्रशिक्षण दिया गया.
जिसमें देवघर, गोड्डा, साहेबगंज व देवघर जिले के मधुपुर, पोड़ैयाहाट, मोहनपुर, ताराबाद, बरहरवा, राधानगर, ललमटिया, राजमहल आदि जगहों के प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक (क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय) कुमार शैलेन्द्र ने सभी लाभुकों को प्रमाण-पत्र दिया.
उन्होंने बताया कि सभी का अलग-अलग बैंकों से लोन पास हो चुका है, वो जिस भी प्रकार का व्यवसाय कर रहे है या करनेवाले हैं, उसमें इस प्रशिक्षण से लाभ उठा कर बेहतर तरीके से व्यवसाय कर सकते हैं. इस अवसर पर आरसेटी निदेशक कमलाकांत ने कहा कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अतिथि प्रशिक्षक विभूति भूषण तिवारी व पूजा श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय, कैशलेस ट्रॉजेक्शन, जीएसटी व विषय वस्तु पर विस्तार से जानकारी दी.