15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री राज पलिवार ने सड़क का किया शिलान्यास, कहा दो साल में मुख्य सड़क से जुड़ेगी मधुपुर की सभी सड़कें

करौं : प्रखंड के रान्हा से करौं मुख्य सड़क का शिलान्यास प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने किया. इसके अलावे उन्होंने सिरिया गांव में तालाब निर्माण व गोसुवा शिव मंदिर में तोरणद्वार का भी शिलान्यास किया. सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास द्वारा राज्य संपोषित के तहत 70 लाख की लागत से कराया जायेगा. […]

करौं : प्रखंड के रान्हा से करौं मुख्य सड़क का शिलान्यास प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने किया. इसके अलावे उन्होंने सिरिया गांव में तालाब निर्माण व गोसुवा शिव मंदिर में तोरणद्वार का भी शिलान्यास किया. सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास द्वारा राज्य संपोषित के तहत 70 लाख की लागत से कराया जायेगा. जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर है.

वहीं तालाब का निर्माण 39 लाख की लागत से होगा. मौके पर मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि विकास का पैमाना सड़क होता है. आने वाले दो वर्षों के अंदर मधुपर विधानसभा की सभी सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ दिया जायेगा. विश्व बैंक ने श्रम विभाग को 5 सौ किलोमीटर सड़क बनाने के लिए राशि दिया है. कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है.

मधुपुर में अगले वित्त वर्ष में महिला कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. महाविद्यालय में एमए और एमएसी की पढ़ाई चालू करायी जायेगी. वहीं उन्होंने करौं में आइटीआइ कॉलेज, विद्युत सब स्टेशन व करौं बाइपास आदि बनाने की भी बात कही. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुभाष पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष ललन सिंह, जिप सदस्य बलवीर प्रसाद राय, दिलीप यादव, सचिन राय, अशोक यादव, नित्यानंद यादव, गौतम झा, सुबल चौधरी, संजय गुप्ता, राम भोक्ता,राहुल चौधरी, अमित उपाध्याय, सुशील सिंह, लक्ष्मण चौधरी, विष्णु चौधरी, शंकर तुरी, मनोज सिंह, बहादुर चौधरी, गुड्डू सिंह, संजय भोक्ता, महेश सिंह, राकेश राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें