Advertisement
बाबा बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड की बैठक, बाबाधाम के सरदार पंडा को 30 हजार मानदेय
देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड के कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को देवघर परिसदन में हुई. इसकी अध्यक्षता संताल परगना के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने की. बैठक में कोर्ट द्वारा सरदार पंडा को बाबा मंदिर में मुख्य पुजारी के तौर पर नियुक्त करने व उनके अधिकार सहित बाबा मंदिर कर्मचारियों के मानदेय पर […]
देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड के कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को देवघर परिसदन में हुई. इसकी अध्यक्षता संताल परगना के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने की. बैठक में कोर्ट द्वारा सरदार पंडा को बाबा मंदिर में मुख्य पुजारी के तौर पर नियुक्त करने व उनके अधिकार सहित बाबा मंदिर कर्मचारियों के मानदेय पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद आयुक्त ने कहा कि कोर्ट के आदेशानुसार सरदार पंडा के लिए प्रति माह 30 हजार रुपये मानदेय देने पर सहमति बनी है. साथ ही कोर्ट के आदेशानुसार मंदिर महंत को संत का जीवन व्यतीत करते हुए निरामिष रहने तथा मंदिर में उनके रहने की व्यवस्था की गयी है.
मंदिर प्रशासनिक व वित्तीय मामले में सरदार पंडा का हस्तक्षेप नहीं : आयुक्त ने कहा कि सरदार पंडा का अधिकार सिर्फ मंदिर में पूजा-पाठ करने तक ही सीमित होगा. बाबा मंदिर के प्रशासनिक व वित्तीय मामले में हस्तक्षेप नहीं होगा. मंदिर में आने वाले वीआइपी व वीवीआइपी को पूजा कराने की जिम्मेवारी डीसी तय करेंगे, क्योंकि मंदिर में आये दिन राष्ट्रपति से लेकर केंद्रीय मंत्री व आला अधिकारियों का आना लगा रहता है. इन सभी का एक प्रोटोकॉल के अलावा सुरक्षा का भी मामला होता है. इस वजह से इसे मंदिर प्रशासनिक विभाग की ओर से संपादित करने का निर्देश दिया गया है, जो डीसी तय करेंगे.
10 दिनों के अंदर बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन : आयुक्त ने कहा कि बैठक में कर्मचारियों के मानदेय को लेकर गहन चिंतन किया गया तथा इसमें वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए देवघर व दुमका डीसी को अधिकृत किया गया है. डीसी द्वारा गठित कमेटी इनके वेतन पर रिपोर्ट करेगी. कमेटी की रिपोर्ट को बोर्ड के चेयरमैन के पास भेज कर स्वीकृति लेने के उपरांत सप्ताह से 10 दिन के अंदर वेतन को लागू किया जायेगा.
मंदिर में कर्मचारियों की होगी बहाली : बाबा मंदिर में और कर्मचारियों की बहाली होगी. इसके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्य सचिव को भेजने का निर्देश दिया गया है. मंजूरी मिलने के बाद इस पर भी कार्रवाई की जायेगी. श्राइन बोर्ड के पैसे व मंदिर से होने वाले आय को विकास पर खर्च किया जायेगा. इस पैसे से बैद्यानाथ धाम व बासुकिनाथ दोनों जगहों पर विकास की योजना बनेगी. जरूरत के हिसाब से दोनों जगहों के विकास पर खर्च किया जायेगा. श्राइन बोर्ड की बैठक में डीआइजी अखिलेश झा, देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, दुमका डीसी मुकेश कुमार, देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, दुमका एसपी मयूर पटेल, एसडीपीओ दीपक पांडे सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement