देवघर : शहर में लगातार हो रहे हेलमेट चेकिंग अभियान अचानक थम गया. हेलमेट चेकिंग रुकने से लोग लापरवाह हो चले हैं. अधिकांश लोग वाहनों पर हेलमेट लटका कर चलने लगे हैं. वहीं कई बाइक चालक तो बिना हेलमेट के ही निकल जा रहे हैं. बिना हेलमेट के कारण फिर से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. अच्छी सड़कें पाकर लोग तेजी से गाड़ी चलाते हैं
और संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. ऐसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से दुर्घटना में घायल की मौत तक हो जा रही है. अगर हेलमेट को लेकर नियमित चेकिंग हो तो लोगों की सुरक्षित यात्रा रहती है. वहीं चेकिंग के भय से अपराधी भी खुलेआम नहीं घूम पाते हैं. यानी कि चेकिंग से आपराधिक गतिविधियों पर खुद ही अंकुश लग जाता है.