देवघर (जसीडीह): आसनसोल डिवीजन के जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली डाउन व अप की तीन ट्रेनें गुरुवार को रद्द रही. इसमें डाउन 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस व अप 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस व 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा कई ट्रेनें घटों विलंब से चली. जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
विलंब से चलने वाली डाउन की ट्रेनों में 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट 13 घंटे, 13006 पंजाब मेल साढ़े सात घंटे, 13008 तूफान एक्सप्रेस सात घंटे, 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, 03502 आनंद विहार-जसीडीह एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, 12334 विभूति सुपरफास्ट दो घंटे, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर दो घंटे, 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस एक घंटा, 53132 मुजफ्फरपुर-सियालदह फास्ट पैसेंजर एक घंटा व 63568 झाझा-आसनसोल पैसेंजर डेढ़ घंटे विलंब से चली. वहीं अप की ट्रेनों में 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर डेढ़ घंटे, 63567 आसनसोल-झाझा पैसेंजर एक घंटा, 53131 सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली.