अब मंगलवार को मरम्मत कार्य किया जायेगा. इधर, सीइओ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर निगम के कार्यपालक अभियंता ने पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल दुमका को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि वर्तमान में नगर निगम के पास आधारभूत संरचना व मानव संसाधन नहीं है. जनहित को देखते हुए शहरी जलापूर्ति योजना देवघर के पंप मोटर संचालन के लिए कार्यरत कर्मियों को वापस करने की मांग की है. मेयर प्रतिनिधि मंटू नरौने ने कहा कि पंप की मरम्मत के लिए प्रयास किया जा रहा है. खराब हुए सामान को कोलकाता से मनाया जायेगा. एक-दो दिन में मरम्मत कार्य हो जायेगा.
Advertisement
पतालडीह में पंप की मरम्मत में लगेंगे और दो दिन
देवघर: शहरी जलापूर्ति योजना से पीएचइडी के पीछे हटते ही शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. पतालडीह का पंप ठीक करने के लिए प्राइवेट मिस्त्री को बुलाया गया. वह पंप की मरम्मत के लिए सामान का लिस्ट थमा दिया है. सामान आने के बाद ही पंप मरम्मत कार्य शुरू की जायेगी. इसमें […]
देवघर: शहरी जलापूर्ति योजना से पीएचइडी के पीछे हटते ही शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. पतालडीह का पंप ठीक करने के लिए प्राइवेट मिस्त्री को बुलाया गया. वह पंप की मरम्मत के लिए सामान का लिस्ट थमा दिया है. सामान आने के बाद ही पंप मरम्मत कार्य शुरू की जायेगी. इसमें कुछ सामान देवघर में नहीं मिल रहा है. इससे सोमवार को काम ठप रहा.
जोन टू एरिया हो रहा है प्रभावित : पंप खराब होने से जाेन टू एरिया सर्वाधिक प्रभावित हो रहा है. यह पूरा क्षेत्र बाबा मंदिर के चारों तरफ का है. पानी की किल्लत होने से स्थानीय लोगों काे परेशानी हो रही है.
कहते हैं पीएचइडी एसडीओ
पीएचइडी एसडीओ रुदल मंडल ने कहा कि निगम की ओर से अब तक हमलोगों से संपर्क नहीं किया गया है. वह अपने स्तर से काम करा रहा है. पंप के बुश में पहले से गड़बड़ी चल रही थी. उसे समय रहते बदल देना था. इस पर ध्यान नहीं दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement