समाज के लोगों को एकत्रित होकर लड़ना होगा, तभी अधिकार मिलेगा. नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने से ही समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो सकेगा. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सभा के अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसकी अध्यक्षता सुरेंद्र ठाकुर, कार्यक्रम प्रभारी शंकर भंडारी व मंच संचालन दिलीप ठाकुर ने किया. इसे सफल बनाने में महेश्वर भंडारी, भीम ठाकुर, जगन्नाथ ठाकुर, गोवर्धन ठाकुर, गौतम भंडारी, प्रदीप ठाकुर, प्रभाकर ठाकुर, नवल ठाकुर, जलेश्वर ठाकुर, माणिक ठाकुर, गुरुदेव भंडारी, कामेश्वर ठाकुर, मनोज ठाकुर आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Advertisement
राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला सम्मेलन में उठी मांग, नाई को मिले अनुसूचित जाति का दर्जा
देवघर: राष्ट्रीय नाई महासभा देवघर शाखा के तत्वावधान में नाई समाज का प्रथम जिला सम्मेलन का आयोजन टाउन हॉल में किया गया. इसमें काफी संख्या में समाज के लोगों का जुटान हुआ. सम्मेलन में नाई समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए एकमत से नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने […]
देवघर: राष्ट्रीय नाई महासभा देवघर शाखा के तत्वावधान में नाई समाज का प्रथम जिला सम्मेलन का आयोजन टाउन हॉल में किया गया. इसमें काफी संख्या में समाज के लोगों का जुटान हुआ. सम्मेलन में नाई समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए एकमत से नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने पर सहमति जतायी. मुख्य अतिथि सह प्रदेश अध्यक्ष पीके ठाकुर ने कहा कि नाई समाज पूरे प्रांत में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ है.
अतिथियों ने कहा
विशेष अतिथि डीडी भंडारी ने कहा कि घर के बजट में कटौती करें, लेकिन बच्चों को निश्चित रूप से शिक्षित करें. बच्चों को आगे बढ़ाना होगा, तभी अगली पीढ़ी संभलेगी.
प्रभारी शंकर भंडारी ने कहा कि प्रांत के सभी 81 विधानसभा में नाई जाति के लोग हैं. नाई जाति के उत्थान के लिए विपक्ष को विधान सभा में नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए आवाज उठाना चाहिए. राज्य सरकार को विधेयक पारित कर केंद्र के कार्मिक विभाग के पास भेजना चाहिए.
सभा अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अपना हक पाने के लिए लोगों को सड़क पर उतरना होगा. युवा शक्ति को आगे आना होगा. जब तक युवा शक्ति सोया रहेगा, समाज आगे नहीं बढ़ पायेगा.
पूर्व जिप सदस्य दिलीप ठाकुर ने कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. समाज के लिए सबसे बड़ी बाधा नशा है. इस पर कड़ाई से रोक लगाना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement