देवघरः लोकसभा चुनाव 2014 के सफल संचालन के लिए देवघर के चिह्न्ति 17 स्कूल बूथों पर अस्थायी विद्युत कनेक्शन दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बूथों पर उपलब्ध कराये गये अस्थायी बिजली का कनेक्शन गुरुवार तक बहाल रहेगा.
चिह्न्ति स्कूल बूथों में मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर चौक, मध्य विद्यालय छतीसी, मध्य विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी, उच्च विद्यालय राम मंदिर, मध्य विद्यालय राम मंदिर, आरमित्र प्लस टू स्कूल, मध्य विद्यालय कोरियासा, मध्य विद्यालय हथगढ़, मध्य विद्यालय बंपास टाउन, मध्य विद्यालय शिक्षा सभा, मध्य विद्यालय ठाढ़ीदुलमपुर, मध्य विद्यालय कुरूमटांड, मध्य विद्यालय पद्मपुर, मध्य विद्यालय मंङिायाना, मध्य विद्यालय जोगीडीह, मध्य विद्यालय भंडारकोला एवं मध्य विद्यालय सातर शामिल है. इससे पहले स्कूल प्रबंधन द्वारा अस्थायी कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग को निर्धारित शुल्क जमा दिया गया था.