जसीडीहः जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर मुहल्ले में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. इस संबंध में देवघर के पांडे गली, गंगा हरि लेन निवासी सत्यनारायण गोस्वामी ने जसीडीह थाना में अपने दामाद मदन मोहन गोस्वामी के खिलाफ पुत्री सरोज देवी (36) की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जसीडीह थाना के एसआइ टी सिंह ने बताया कि सत्यनारायण गोस्वामी ने कहा कि 18 वर्ष पूर्व पुत्री सरोज की शादी जसीडीह थाना के चांदपुर निवासी स्व शिव बच्चन गोस्वामी के पुत्र मदन मोहन गोस्वामी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही मदन मोहन गोस्वामी मेरी बेटी के साथ बराबर मारपीट व प्रताड़ित करता था. हमलोग बराबर समझाते थे, लेकिन कुछ दिनों तक ठीक रहने के बाद फिर मारपीट करने लगता था. 22 अप्रैल को तीन बजे शाम में दामाद मदन मोहन ने जानकारी दी कि सरोज की मौत हो गयी है.
यह खबर मिलने के बाद पिता सत्यनारायण अपनी पत्नी के साथ चांदपुर पहुंचे. वहां देखा कि पुत्री सरोज मृत पड़ी है. पुत्री के मौत के बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा था. पिता ने आरोप लगाया है कि दामाद मदन मोहन गोस्वामी ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की, जिससे अंदरूनी चोट पहुंचा. इससे उसकी मौत हो गयी. एसआइ श्री सिंह ने कहा कि मृतका के पिता के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या 81/14 भादवि की धारा-302 के तहत हत्या मामला दर्ज कर मदन मोहन गोस्वामी को अभियुक्त बनाया गया.