Advertisement
मधुपुर अनुमंडल अस्पताल खुद बीमार
मधुपुर: अनुमंडलीय अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों व सुविधा पर सरकार प्रत्येक वर्ष करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन इसका समुचित लाभ आम रोगियों को नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल में 14 चिकित्सकों के पद हैं, लेकिन छह चिकित्सक ही अस्पताल में पदस्थापित हैं. इनमें भी एक आयुष व एक दंत चिकित्सक […]
मधुपुर: अनुमंडलीय अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों व सुविधा पर सरकार प्रत्येक वर्ष करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन इसका समुचित लाभ आम रोगियों को नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल में 14 चिकित्सकों के पद हैं, लेकिन छह चिकित्सक ही अस्पताल में पदस्थापित हैं. इनमें भी एक आयुष व एक दंत चिकित्सक शामिल हैं, जबकि आठ चिकित्सक अलग-अलग अस्पतालों में लंबे समय से प्रतिनियोजित हैं. हालांकि ये सभी चिकित्सक वेतन मधुपुर अस्पताल से वेतन ले रहे हैं.
कौन-कौन दूसरी जगह हैं प्रतिनियोजित : डॉ मनीष कुमार, डॉ दिवाकर पासवान, डॉ परमजीत कौर, डॉ प्रियंका, डॉ ऐनी एलिजाबेथ टुडू, डॉ लियाकत देवघर या पालोजोरी में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर हैं. वहीं बुढ़ैय पीएचसी में पदस्थापित डॉ ओमप्रकाश व अनिल कुमार भी देवघर में प्रतिनियुक्त हैं.
अस्पताल में नहीं है महिला चिकित्सक
अनुमंडलीय अस्पताल में तीन महिला चिकित्सक के पद स्वीकृत हैं, लेकिन लंबे समय से यहां कोई भी महिला चिकित्सक नहीं है. तीन में दो महिला चिकित्सक देवघर में जबकि एक महिला चिकित्सक पालोजोरी में प्रतिनियुक्त हैं. मधुपुर में महिलाओं का प्रसव एएनएम के भरोसे ही चल रहा है.
बेकार पड़ी हैं लाखों की मशीनें
अस्पताल में ब्लड बैंक 2012-13 में बनकर तैयार हो गया था. इसके निर्माण, फ्रिजर व अन्य उपकरण आदि में लाखों खर्च किये गये. लेकिन आज तक ब्लड बैंक चालू नहीं हो पाया है. इस समय ब्लड बैंक प्रभारी चिकित्सक व तकनीशियन कोई नहीं है. वहीं लाखों की लागत से खरीदी गयी अल्ट्रासाउंड मशीन भी पांच साल से जंग खा रही है. अस्पताल में अभी हर दिन औसतन 150 से 160 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. चिकित्सक की कमी के कारण घंटों बैठने के बाद भी कई मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है.
कहते हैं उपाधीक्षक
उपाधीक्षक डॉ सुनील मरांडी ने कहा कि अस्पताल में कोई महिला चिकित्सक नहीं है. चिकित्सक की काफी कमी है. शिशु रोग विशेषज्ञ भी नहीं हैं. वरीय अधिकारियों को वस्तुस्थिति की जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement