18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच अभियान का तीसरा दिन. रोज पकड़े जा रहे, फाइन भी दे रहे फिर भी लोग सुधरने को तैयार नहीं

देवघर: सड़क दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों खिलाफ पुलिस प्रशासन का जोरदार वाहन चेकिंग अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक, नगर भवन के समीप फव्वारा चौक, बैजनाथपुर चौक, रांगा मोड़ समेत अन्य स्थानों पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की […]

देवघर: सड़क दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों खिलाफ पुलिस प्रशासन का जोरदार वाहन चेकिंग अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक, नगर भवन के समीप फव्वारा चौक, बैजनाथपुर चौक, रांगा मोड़ समेत अन्य स्थानों पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गयी.

इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चालकों, चार पहिया गाड़ी में बेल्ट नहीं लगाने वाले, बिना अधिकार के गाड़ी पर बोर्ड लगाकर चलने वाले व पुलिस मोनोग्राम की गाड़ियों के करीब चार सौ से अधिक वाहनों की चेकिंग कर सांकेतिक जुर्माना के रूप में करीब 45000 रुपये से अधिक की वसूली की गयी. इस अभियान में प्रभारी एसपी सह जैप-5 की कमांडेंट सुजाता कुमारी वीणापाणि सहित एसडीओ राम निवासी यादव, प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, अनिता लकड़ा, नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एसआइ कैलाश कुमार, संतोष कुमार पांडेय, एएसआइ प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

अभियान के बाद बरती जायेगी सख्ती : एसपी
प्रभारी एसपी ने बताया कि चेकिंग का उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं है, बल्कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करना है. अभियान के बाद पूरी तरह सख्ती बरती जायेगी और नये नियम के मुताबिक जुर्माना लिया जायेगा. सांकेतिक फाइन के तौर पर लोगों से तत्काल सौ रुपये ही जुर्माना लिया जा रहा और उन्हें बताया जा रहा है कि खुद की सुरक्षा के लिए बाइक चालक हेलमेट अवश्य पहनें. चार पहिया वाहन वाले सीटबेल्ट लगाकर चलें. साथ ही सभी कागजात, लाइसेंस साथ में लेकर चलें. अनाधिकार तौर पर गाड़ी पर नेम प्लेट का बोर्ड व पुलिस मोनोग्राम का उपयोग नहीं करें.
दूसरी चाबी से ले भागे 10 बाइक
चेकिंग के दौरान जुर्माना नहीं दे पाने वाले 10 बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया. उक्त सभी बाइक की चाबी जांच टीम द्वारा पीसीआर-4 पुलिस के हवाले की गयी थी. इसी बीच जांच टीम फव्वारा चौक से बैजनाथपुर निकल गयी. तभी जब्त सभी बाइक गायब हो गयी और चाबी पीसीआर पुलिस के हाथ में ही रह गया. बाद में देर शाम करीब साढ़े छह बजे पीसीआर-4 पुलिस के पदाधिकारी ने सभी जब्त 10 बाइकों की चाबी नगर थाना की मुंशी के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा आशंका जतायी जा रही है कि संभवत: सभी गाड़ियों के चालक दुसरी चाबी से गाड़ी लेकर भाग गये होंगे. इधर, अभियान के दौरान बिना हेलमेट के पकड़े गये करीब एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों से फाइन वसूली की गयी. वहीं एक मीडियाकर्मी की प्रेस लिखी गाड़ी रोकी गयी, जिसका पहचान पत्र देखने के बाद छोड़ दिया गया. उक्त मीडियाकर्मी हेलमेट लगाये थे. ऐसे में उनसे जुर्माना नहीं लिया गया.
नाबालिग-किशोर द्वारा बाइक चलाने की होगी जांच: बहुत जल्द नाबालिग व किशोर द्वारा तेज गति व ट्रिपल रायडिंग कर वाहन चलाने की जांच भी की जायेगी. जांच में जो पकड़े जाने पर उनके अभिभावकों को बुलाकर पीआर लिखाने के बाद सांकेतिक जुर्माना वसूला जायेगा. वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर नाबालिग-किशोर के अभिभावकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी व वाहन जब्त किया जायेगा.

अगर नहीं हटती पुलिस, तो स्कॉर्पियो मार देता धक्का
बाजला चौक के पास जब वाहनों की जांच चल रही थी, तभी एक स्काॅर्पियो चालक ने गाड़ी को तेज गति से दौड़ा दिया. गाड़ी की गति देख अधिकारी व पुलिस पीछे हट गये. बीटा पुलिसकर्मी स्काॅर्पियो का पीछा बाइक से करने लगे. मोबाइल पर मिली सूचना के बाद पीसीआर-3 के एएसआइ फैयाज खान ने पुलिस बलों के साथ टावर चौक पर घेराबंदी कर रखी थी.

दूर से ही पुलिस को देख कर चालक ने वाहन रोका और फरार हो गया. इसके बाद उक्त स्कॉर्पियो वाहन (बीआर 53 सी 0786) जब्त कर पीसीआर-3 की पुलिस नगर थाना ले गयी. उक्त स्कॉर्पियो पर लगे नेम प्लेट में बिहार सरकार शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) लखीसराय अंकित था. देर शाम में उक्त स्कॉर्पियो से रेस ड्राइविंग के लिए एमवी एक्ट की धारा 184 के तहत दो हजार रुपये का जुर्माना वसूली करने के बाद छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें