21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर सात हजार लाभुकों काे गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य, बने 2773 आवास, तीन दिनों कैसे बनेंगे 4227 पीएम आवास

देवघर: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सात हजार लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन किया गया है. इन लाभुकों को झारखंड स्थापना दिवस सप्ताह समारोह में 13 से 20 नवंबर तक प्रखंडवार सामूहिक गृह प्रवेश कराने की योजना है. लेकिन जिले में अब तक 2773 पीएम आवास ही पूर्ण हो पाया है. ऐसे […]

देवघर: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सात हजार लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन किया गया है. इन लाभुकों को झारखंड स्थापना दिवस सप्ताह समारोह में 13 से 20 नवंबर तक प्रखंडवार सामूहिक गृह प्रवेश कराने की योजना है. लेकिन जिले में अब तक 2773 पीएम आवास ही पूर्ण हो पाया है. ऐसे में महज तीन दिनों के अंदर 4227 आवास पूर्ण होना असंभव दिख रहा है. इन आवासों के पूरा करना पदाधिकारियों के समक्ष चुनौती बनी हुई है.
इसके लिए पंचायत से लेकर जिलास्तर तक समीक्षा हो रही है. बीडीओ से लेकर डीडीसी स्तर तक के पदाधिकारियों का निरीक्षण हो रहा है, बावजूद निर्धारित समय पर लक्ष्य पूरा करने में प्रशासन काफी पीछे है. पीएम आवास योजना की राशि जिले में फरवरी माह में ही प्राप्त हो चुकी है. इस दौरान अभियान चलाकर लाभुकों के आवास की नींव खुदाई भी हुई. आवास का कार्य करने के लिए लाभुकों को बैंक खाते में किस्तवार राशि दी गयी, बावजूद काम तेजी से कराने में पदाधिकारी व कर्मी पीछे रह गये. पीएम आवास में कुल 1.25 लाख रुपये प्रति लाभुकों को भुगतान का प्रावधान है.
पीएम आवास में अवैध वसूली का भी उठा मुद्दा : पीएम आवास योजना क्रियान्वयन कराने का जिम्मा पंचायत सेवक से लेकर पदाधिकारियों तक की थी. पंचायतों में मुखिया से लाभुकों को प्रेरित करने का अाग्रह किया गया था, लेकिन पीएम अावास में कई जगह लाभुकों से अवैध वसूली की शिकायतें भी आती रही.
पीएम आवास निर्माण के लिए चार माह पर्याप्त
सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता की मानें, तो प्रधानमंत्री आवास योजना में दो कमरा व एक बरामदा का मॉडल है. इसके निर्माण कार्य के लिए चार माह का समय पर्याप्त है. लिनटन तक कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह बाद जोड़ाई कर छत की ढलाई कर देनी चाहिए. साथ ही छत की ढलाई के बाद एक माह तक पानी देने के छोड़ना है. इस प्रक्रिया के बाद करीब चार माह तक मकान पूरी तरह तैयार हो जायेगा.
झारखंड स्थापना दिवस सप्ताह समारोह में 13 से 20 नवंबर तक पीएम आवास के लाभुकों का सामूहिक प्रखंडवार गृह प्रवेश होगा. जिले भर में 13 नवंबर तक 3800 पीएम आवास पूरी तरह तैयार हो जायेंगे तथा इसमें गृह प्रवेश किया जा सकता है. अब तक 2773 पीएम आवास पूर्ण हो चुके हैं.
– जन्मेजय ठाकुर, डीडीसी, देवघर
कहां कितना आवास बने
प्रखंड आवास बना
पालोजोरी- 143
सारठ – 224
देवघर- 264
मोहनपुर- 415
देवीपुर- 234
सारवां- 287
मारगोमुंडा- 306
सोनारायठाढ़ी- 265
करौं- 212
मधुपुर- 423

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें