18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक लिस्ट के अनुसार सामग्री के बंडलों का मिलान कराया गया

देवघरः रविवार को गोड्डा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक मनीष श्रीवास्तव ने पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह पहुंचे. उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण कर मतदानकर्मियों को बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए उनकी दूर-दृष्टि एवं पर्यवेक्षण की अहम भूमिका होगी. प्रशिक्षुओं को निर्देशित किया गया कि भारत […]

देवघरः रविवार को गोड्डा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक मनीष श्रीवास्तव ने पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह पहुंचे. उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण कर मतदानकर्मियों को बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए उनकी दूर-दृष्टि एवं पर्यवेक्षण की अहम भूमिका होगी. प्रशिक्षुओं को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रपत्र में सम्यक रूप से वे अपना प्रतिवेदन तैयार कर गोड्डा में प्राप्ति केंद्र में जमा कराएं. प्रेक्षक ने माइक्रो ऑब्जर्वर के सवालों का सही तरीके से जवाब दिया.

तैयारी संतोषजनक बताया : इसके बाद प्रेक्षक ने संयुक्त श्रम भवन में संचालित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक ने उपायुक्त के साथ चेक लिस्ट के अनुसार सामग्री के बंडलों का मिलान कराया तथा तैयारी के प्रति संतोष व्यक्त किया.

इसके अलावा प्रेक्षक केके स्टेडियम भी गये. मतदान कर्मियों को समाग्री वितरण के लिए विधानसभावार निर्मित काउंटरों, मतदान कर्मियों के बैठने एवं पेय जल आदि के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण कर संतोष जताया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें