नगर निगम की मनमानी. नाले पर बनाया हा रहा नाला
Advertisement
तीन वर्ष में दूसरी बार बनाया जा रहा नाला
नगर निगम की मनमानी. नाले पर बनाया हा रहा नाला 2014 में श्रावणी मेले के फंड से बना था एक हजार वर्ग फीट तक नाला फिर से वहीं 240 फीट रनिंग नाले का हो रहा निर्माण उसी स्थान पर कई जगह टूटा है नाला, तो कहीं निर्माण नहीं देवघर : अब नगर निगम के विकास […]
2014 में श्रावणी मेले के फंड से बना था एक हजार वर्ग फीट तक नाला
फिर से वहीं 240 फीट रनिंग नाले का हो रहा निर्माण
उसी स्थान पर कई जगह टूटा है नाला, तो कहीं निर्माण नहीं
देवघर : अब नगर निगम के विकास कार्य पर ही सवाल उठने लगे हैं. इसकी वजह है कि एक नाला बनाने के तीन वर्ष बाद फिर से उसी नाले के ऊपर दूसरा नाला बनाया जा रहा है. यह बताता है कि निगम के अधिकारी जिधर मन हुआ उधर काम करा रहे हैं. पार्षदों से राय लेना तक उचित नहीं समझते हैं.
दरअसल, वार्ड नंबर 18 अंतर्गत कांवरिया पथ के विश्वनाथ रोड में 2014 में श्रावणी मेले के फंड से एक हजार वर्ग फीट नाला का निर्माण कराया गया था. वर्तमान में यह पुराना नाला कई जगह पर टूट भी चुका है. अब फिर से उसे नाले के ऊपर फिर से नाला बना जा रहा है. तीन साल पूर्व करीब एक लाख की लागत से बने कलवर्ट को तोड़ कर अपने चहते के मोह में डेमेज नाले की जगह करीब साढ़े तीन लाख की लागत से 240 फीट नाले का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं उस जगह से करीब 50 फीट दूरी पर जहां नाले का निर्माण पूर्व में भी नहीं कराया गया, उसे छोड़ दिया गया
कहते हैं पार्षद
वार्ड नंबर 18 की पार्षद शैलजा देवी से पूछने पर बताया कि निगम में अधिकारियों की पूरी तरह से मनमानी चल रही है. जिसकी पैरवी या अधिकारी से कोई संबंध है उसका ही काम होता है. पार्षदों से राय तक नहीं लिया जाता है.
कहते हैं अधिकारी
जिस जगह पर नाले का निर्माण हो रहा है वह कच्चा था. पहले से बने नाले की हालत खराब हो चुकी है. यह विभाग के संज्ञान में है. फंड के अभाव की वजह से अभी इतना ही बनाया जा रहा है. फंड आते ही पूरे नाले का निर्माण कराया जायेगा.
– इंद्रेश शुक्ला, कार्यपालक अभियंता, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement