आपूर्ति व सहकारिता विभाग की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश
Advertisement
एक समय में हो राशन का उठाव व वितरण
आपूर्ति व सहकारिता विभाग की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश देवघर : समाहरणालय में आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. इसमें डीसी ने कहा पीडीएस दुकानों में राशन का उठाव व वितरण एक समय पर हो, ताकि खाद्यान्न वितरण के समय सभी पीडीएस दुकानों […]
देवघर : समाहरणालय में आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. इसमें डीसी ने कहा पीडीएस दुकानों में राशन का उठाव व वितरण एक समय पर हो, ताकि खाद्यान्न वितरण के समय सभी पीडीएस दुकानों में एक सुपरवाइजर मौजूद रहें. इससे वितरण के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी. इसके अलावा 24 नवंबर को जिले भर में चावल दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए जरूरी है कि उक्त तिथि से पूर्व सभी पीडीएस दुकानों में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित हो.
किसान अपने निबंधन में बदलाव चाहते हैं तो दें ब्योरा : सभी प्रखंडों के पुराने किसानों के सत्यापन तथा नये किसानों का निबंधन जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा निबंधित किसान यदि पूर्व में अपने द्वारा उपलब्ध कराये गये ब्योरा जैसे जमीन से संबंधित जानकारी, मोबाइल नंबर, खाता संख्या, आधार संख्या, उनके द्वारा दी जाने वाली उपज आदि में कोई परिवर्तन करना चाहते हैं, तो वे सत्यापन के लिए तत्काल अपना आवेदन कार्यालय में जमा कर दें. डीसी ने कहा कि वैसे किसान जो निबंधित नहीं हैं
अौर अपना निबंधन कराना चाहते हैं, तो वे अपना ब्याेरा व सहित आवेदन भरकर अपने क्षेत्र के सीअो को जमा करें. बाद में सीअो सभी आवेदनों का सत्यापन कर विभाग को सौंप देंगे. डीसी ने उज्ज्वला योजना के संबंध में प्राप्त आवेदनों का केवाइसी कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया.
इससे शहरों की तरह ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी पारंपरिक चूल्हे की जगह धुआं रहित गैस चूल्हे के प्रयोग के लिए जागरूक आयेगी. साथ ही मुख्यमंत्री जनसंवाद संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए डीसी ने निर्देश दिया कि इससे संबंधित सभी तैयारी सुनश्चिति करें. उन्होंने बताया कि आधार संख्या के माध्यम से लाभुकों को वेरिफिकेशन हो. इसमें हमारे जिले का 15वां स्थान है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश सहित एमअो व अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement