जसीडीह स्टेशन के समीप चोर उनका ट्रॉली बैग लेकर फरार हो गया. बैग में लैपटॉप, पेन ड्राइव, कपड़ा, पासबुक, चेक बुक, खुदरा पैसा समेत अन्य समान थे. इस संबंध में पीड़ित ने क्यूल जीआरपी को आवेदन दिया. वहीं दूसरी घटना में जसीडीह स्टेशन के समीप 13131 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी हुई थी. जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के बड़हिया निवासी प्रमोद कुमार अग्रवाल ट्रेन के बी-2 बोगी के सीट नंबर 5, 6 व 8 पर अपने परिवार के साथ कोलकाता स्टेशन पर सवार होकर क्यूल जा रहे थे.
इसी क्रम में जसीडीह स्टेशन के समीप उसकी अटैची चोरी हो गयी. अटैची में 4600 सौ नकद, कपड़ा व दवा था. इसके बाद पीड़ित ने क्यूल जीआरपी को आवेदन दिया. जसीडीह जीआरपी मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. तीसरी घटना मे जसीडीह स्टेशन के समीप 18605 रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन मे जनवरी 2017 में हुई थी. रांची जिले के हिंदपीढ़ी थाना अंतर्गत निजाम नगर निवासी फैज अहमद ट्रेन के एस-6 बोगी के सीट नंबर एक, दो, तीन व चार पर अपने परिवार के साथ रांची स्टेशन से सवार होकर बरौनी जा रहे थे. इसी दौरान जसीडीह स्टेशन के समीप किसी अज्ञात चोर उनके दो ट्रॉली बैग लेकर फरार हो गया. बैग में सोने के जेवरात, कपड़े, जूते व कई अन्य कागजात थे. पीड़ित ने घटना को लेकर बरौनी जीआरपी को आवेदन दिया. इसके बाद बरौनी जीआरपी ने आवेदन को जसीडीह जीआरपी को नौ माह बाद भेज दिया.