18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम: जिले में हर साल बनती है घरों में चोरी की सेंचुरी, सावधान ! आपके घर पर भी चोरों की हो सकती है नजर

देवघर: यदि देवघर में रहना है तो अपने घर की हिफाजत और उसकी सुरक्षा के मामले में आपको खुद अलर्ट रहना होगा. यदि आप घर को सूना छोड़ कर कहीं जायेंगे तो लॉक रहने के बावजूद चोर आपके घर की सफाई कर देगा. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है लेकिन घरों में हो रही चोरी […]

देवघर: यदि देवघर में रहना है तो अपने घर की हिफाजत और उसकी सुरक्षा के मामले में आपको खुद अलर्ट रहना होगा. यदि आप घर को सूना छोड़ कर कहीं जायेंगे तो लॉक रहने के बावजूद चोर आपके घर की सफाई कर देगा. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है लेकिन घरों में हो रही चोरी पर अंकुश लगा पाने में ज्यादा सफल नहीं हो रही है. यही कारण है कि देवघर जिले में हर साल घरों में चोरी की सेंचुरी बन रही है.

पिछले पांच सालों के चोरी के आंकड़े पर गौर करें तो वर्ष 2014 को छोड़ अन्य सालों में एक सौ से अधिक गृह चोरी की घटनाएं हुई हैं.
सर्वाधिक चोरी की घटनाएं 2016 में पिछले पांच सालों के गृह चोरी की घटनाओं के आंकड़े को देखें तो सर्वाधिक चोरी 2016 में हुई है. पिछले साल कुल 111 गृह चोरी की घटनाएं हुई है. वहीं 2017 में नौ महीने में यह आंकड़ा 87 पहुंच गया है. अभी तीन महीना बाकी है. तीन महीने में औसतन 10 चोरी भी हुई तो 2017 में भी चोरी की सेंचुरी पार कर जायेगी. इस साल मार्च, अप्रैल, जुलाई व सितंबर माह में 10 से अधिक गृह चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया है. इससे पहले 2013 में 102 गृह चोरी, 2014 में 84 चोरी, 2015 में 108 चोरी की घटनाएं हुई है.
पुलिस डाल-डाल, तो चोर पात-पात
आंकड़े बताते हैं कि गृह चोरी के मामले में पुलिस पर चोर भारी पड़ रहे हैं. देवघर पुलिस रात को लाख अलर्ट रहने का दावा करे, लेकिन चोरी की घटनाएं हो ही जाती है. जबकि देवघर की वर्तमान एसपी ने रात में गश्ती टीमें बढ़ा रखी है. यही नहीं टाइगर मोबाइल व बीटा जवानों की मोटरसाइकिल से गश्ती लगभग हर एरिया में करने का निर्देश दिया गया है. गश्ती होती भी है फिर भी पुलिस डाल-डाल चलती है तो चोर पात-पात, आखिर चोरी हो ही जाती है. सायरन बजाकर रात को भी मोटरसाइकिल से गश्ती होती है, शायद इसका भी फायदा चोर उठाते हैं.
पिछले 10 सालों में 1039 गृह चोरी
2008 से 2017 सितंबर तक पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक गृह चोरी की 1039 घटनाएं हुई हैं. औसतन देखें तो हर माह आठ से अधिक चोरी हुई है. 2008 में 112, 2009 में 117, 2010 में 126, 2011 में 88 व 2012 में 104 घरों को चोरों ने साफ किया है.
गृह चोरी की घटनाएं
वर्ष चोरी की संख्या
2013 102
2014 084
2015 108
2016 111
2017(सितंबर तक) 087
पांच सालों में 492

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें