देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय की सफाई बायो डाइजेस्टर से कराने की तैयारी की जा रही है. इससे गंदे व बदबूदार शौचालय से निजात मिल जायेगी.
Advertisement
अब बायो डाइजेस्टर से साफ रहेंगे शौचालय
देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय की सफाई बायो डाइजेस्टर से कराने की तैयारी की जा रही है. इससे गंदे व बदबूदार शौचालय से निजात मिल जायेगी. नगर विकास विभाग के निदेशक राजेश शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य के सभी 41 नगर निकायों को पत्र लिखा है. […]
नगर विकास विभाग के निदेशक राजेश शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य के सभी 41 नगर निकायों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय में बायो डाइजेस्टर का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए निदेशक ने सभी नगर निकायों को इसके लिए 25 नवंबर तक ही प्राक्कलन बना कर विभाग को भेज देने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा निदेशक ने सभी शौचालय को बच्चों व विकलांगों के लिए सुविधा युक्त बनाने का निर्देश दिया है. चार जनवरी से सभी जगहों में काम प्रारंभ करने का निर्देश को भी दूसरे पत्र के माध्यम से दिया गया है.
क्या है बायो डाइजेस्टर
विशेषज्ञ के मुताबिक, शौचालय के टैंक में डालने के बाद बायो डाइजेस्टर मानव वेस्ट को डाइजेस्ट कर पानी बनायेंगे. बायो डाइजेस्ट एक प्रकार का एंजाइम है जो गंदगी को खाकर पानी को साफ करता है. यह एक घंटे में 10 लीटर वेस्ट को पानी में तब्दील कर देता है. ट्रेनों में बने शौचालय को साफ रखने के लिए इसी एंजाइम का प्रयोग किया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निगम के प्रभारी सीइओ सह एसइ रमेश झा ने बताया कि बुधवार 24 अक्तूबर को ही विभाग का पत्र मिला है. छठ होने की वजह से कार्यालय में अवकाश है. कार्यालय खुलते ही प्राक्कलन तैयार कराया जायेगा. इसके लिए जानकार से संपर्क किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement