देवघर : बैंक अधिकारी बनकर पूरी जानकारी लेने के बाद एकाउंट से रुपया उड़ाने की अलग-अलग दो प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी गयी है. दोनों मामले में अज्ञात मोबाइल धारक को आरोपित बनाया गया है. पहला मामला जटाही मोड़ के समीप निवासी विजय कुमार लाल ने नगर थाना कांड संख्या 666/17 के तहत दर्ज कराया है.
उक्त मामले में मोबाइल नंबर 7585835980 के धारक को आरोपित बनाया गया है. विजय के एकाउंट से आरोपित ने 42000 रुपया उड़ाया है. दूसरा मामला केडी द्वारी लेन निवासी संदीप आनंद ने अज्ञात मोबाइल नंबर 9939552022 के धारक पर दर्ज कराया है. संदीप के एकाउंट से 24997 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 667/17 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.