18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, मांगा वरदान

मधुपुर : सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. छठ में अस्ताचलगामी व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने को लेकर दोनों ही दिन विभिन्न छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालू उमड़े रहे. शहर के झील तालाब आकर्षण का मुख्य […]

मधुपुर : सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. छठ में अस्ताचलगामी व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने को लेकर दोनों ही दिन विभिन्न छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालू उमड़े रहे. शहर के झील तालाब आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा.

यहां तालाब के चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा से छठ घाट को सजाया गया. इस छठ घाट में शहर समेत अन्य जगहों से श्रद्धालु भारी संख्या में अर्घ्य देने पहुंचते हैं. वहीं लखना तालाब, मछुआटांड नदी, लालगढ छठ घाट के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मोहनपुर आदि घाटों में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं द्वारा फलों व पूजा की सामग्री को सजा कर डाला को गाजे-बाजे के साथ विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचे तथा व्रतियों ने दंड देते हुए घाट पर पहुंच कर विधि-विधान पूर्वक भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

छठ पर्व को लेकर पंचमंदिर रोड, भगत सिंह चौक, गांधी चौक, कुंडू बंगला, स्टेशन रोड, पथलचपटी, न्यू कॉलोनी, डंगालपाडा, मछुआटांड, कमरमंजिल रोड आदि मुख्य मार्गों की साफ-सफाई की गयी थी व आकर्षक विद्युत लाइट का प्रबंध किया गया था.

प्रशासन भी दिखा चौकस
पर्व को लेकर पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी दल बल के साथ दोनो ही दिन झील तालाब व विभिन्न घाटों में पहंुच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं शहर के डालमिया कूप, भगत सिंह चौक आदि जगहो में श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल की तैनाती किया गया. श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पंचमंदिर रोड में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें