पार्टी रूपलाल मरांडी की मौत की न्यायिक जांच की मांग करती है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने 30 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीडीसी ने जांच रिपोर्ट में मौत का कारण बीमारी बताया है. इसका क्या आधार है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराये बगैर रूपलाल मरांडी के शव दफन कर दिया था. पहले सिमडेगा में भूख से मौत की खबर आयी. फिर झरिया में अब देवघर में मौत से पूरा राज्य दहल गया है. उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी मोर्चा संगठन एवं जिले के कार्यकर्ताओं से धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया है.