मधुपुरः दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे रेल यात्री चंदन कुमार यादव फर्जी पहचान पत्र पर यात्र करने का आरोप लगाते हुए टीटीइ ने जबरन 1200 नगद व बैग छिन लिये. यही नहीं टीटीइ ने चंदन को जबरन विद्यासागर स्टेशन में उतार दिया. इस संबंध में भुग्तभोगी चंदन के बयान पर बुधवार की रात मधुपुर रेल थाना में कांड संख्या 8/14 के तहत मामला दर्ज किया है.
बैग में यात्री का 12 हजार नगदी, कपड़ा, टेबलेट, जरूरी कागजात आदि सामग्री भी थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधैया निवासी चंदन उक्त ट्रेन के एस-6 डब्बे में जसीडीह से नागपुर जाने के लिए सवार हुआ. बताया गया कि टीटीइ प्रमोद कुमार राय ने टिकट जांच के दौरान चंदन पर फर्जी वोटर आइडी कार्ड में सफर का आरोप लगा कर 400 रुपये मांगा. पैसे नहीं देने पर उसकी जेब से नगदी व बैग छिन कर ट्रेन से उतार दिया गया. चंदन नागपुर में पढ़ायी कर रहा है. घटना गत रविवार की बतायी जाती है.
आरोपित टीटीइ पर भादवि की धारा 379 लगाया गया है. यात्री ने शिकायत के साथ पुलिस को अपना आरक्षित टिकट व पहचान पत्र की छाया प्रति दी है. विदित हो कि आये दिन विभिन्न ट्रेनों में टीटीइ द्वारा यात्रियों के साथ र्दुव्यवहार और मनमानी की घटना बढ़ते ही जा रही है. अधिकतर मामलों में यात्री उलझना नहीं चाहते है. लेकिन आरक्षित टिकट होने के बाद भी यात्री को भयादोहन के लिए परेशान करने और जबरन उतार लेने की घटना से टीटीइ की छवि दागदार हुई है. विदित हो कि गत वर्ष पंजाब मेल के एसी कोच में सफर कर रही कोलकाता निवासी अप्रवासी भारतीय महिला चिकित्सक ने कोच के दो टीटीइ समेत अन्य कर्मी पर सोने, हीरे के जेवरात समेत 80 लाख का सामान चोरी कर लेने का आरोप लगाते हुए मधुपुर रेल थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में दोनों टीटीइ समेत चार रेल कर्मी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा. फिलहाल सभी जमानत पर हैं.