दीपावली पर नहीं हुई सफाई, अब छठ महापर्व की तैयारी में जुटे लोग
Advertisement
गंदगी से बजबजा रहा शहर, लोगों का जीना हुआ मुहाल
दीपावली पर नहीं हुई सफाई, अब छठ महापर्व की तैयारी में जुटे लोग मधुपुर : दीपावली के बाद भी शहर पूरी तरह से साफ-सुथरा नहीं दिख रहा है. जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोगों ने गंदगी के बीच दीपावली पर्व मनाया गया. लोक आस्था का महापर्व छठ में भी कुछ दिन शेष […]
मधुपुर : दीपावली के बाद भी शहर पूरी तरह से साफ-सुथरा नहीं दिख रहा है. जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोगों ने गंदगी के बीच दीपावली पर्व मनाया गया. लोक आस्था का महापर्व छठ में भी कुछ दिन शेष बचे हैं. लेकिन, शहर में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नप प्रशासन के लाख दावे के बाद भी स्वच्छता अभियान का माखौल उड़ता दिख रहा है. शहर के सबसे व्यस्त गांधी चौक के निकट सरदार पटेल रोड, कुंडू बंगला रोड, नीम तल्ला रोड, स्टेशन रोड, हटिया रोड, हाजी गली जैसे प्रमुख सड़कों पर भी गंदगी का आलम यह है कि यहां से गुजरने वाले राहगीर नाक बंद कर गुजरने को विवश हैं. गंदगी के कारण शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.
लोक आस्था का महापर्व छठ तीन दिन बाद शुरू हो जायेगा. लेकिन शहर की गंदगी की सफाई नहीं हो रही है. जिससे काफी परेशानी बढ़ गयी है.
– फुलमनी देवी, कुंडु बंगला
शहर में चारों ओर गंदगी फैली हुई है. नप प्रशासन के उदासीनता के कारण शहर की सफाई नहीं हो रही है. दीपावली जैसे पर्व में भी सफाई नहीं हुई.
– बिट्टू कुमार, कुंडु बंगला निवासी
नप शहर की सफाई नहीं कर रहा है. हाजी गली में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.
– मो अल्ताफ आलम, हाजी गली
नगर पर्षद की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. लेकिन पूरे शहर में चारो ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई अभियान का माखौल उड़ रहा है. प्रत्येक दिन सफाई होनी चाहिए.
– तासिस फरहान, थाना रोड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement