देवघर : स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की अोर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर व चूल्हे का वितरण किया जाना है. इस बाबत शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उज्ज्वला योजना से संबंधित मामलों की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने सरकार की अोर से खाद्य आपूर्ति विभाग की अोर से जिले को दिये गये 20 हजार लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हा वितरण किये जाने के लक्ष्य की जानकारी दी गयी. इस बाबत जिले के 16 अलग-अलग गैस एजेंसी संचालकों को 1,500 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा व सिलिंडर करना है.
उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द लाभुकों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर लें. ताकि सरकार की अोर से एक से 15 नवंबर के बीच मनाये जाने वाले स्थापना दिवस पखवारा के अंतर्गत 15 दिनों में अलग-अलग एजेंसी संचालकों द्वारा अलग-अलग दिन लाभुकों के बीच सिलिंडर वितरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके. इसके लिए 20 सूत्री कमेटी के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाना है.