देवघर: चार दिन बाद दिवाली है. शहर में लोगों ने सफाई अभियान चला रखा है. रोज टनों कचरा शहर की सड़कों व मोहल्लों के कोने में फेंका जा रहा है. ऐसे में शहर को साफ रखने के लिए निगम को विशेष सफाई अभियान चलना चाहिए था, पर हालत यह है कि आम दिनों में होनेवाले नियमित सफाई का काम भी निगम अपने क्षेत्र के सभी वार्डों में नहीं कर पा रहा. ऊपर से कोढ़ में खाज यह कि शहर में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ा हुआ है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
उपायुक्त ने भी इस मामले को संज्ञान में ले निगम को आवश्यक निर्देश दिया है, पर फॉगिंग तो दूर निगम सामान्य सफाई अभियान भी सही तरीके से नहीं चला पा रहा. वहीं सदर अस्पताल में भी डेंगू को लेकर रविवार को भी संक्रमण वार्ड की व्यवस्था नहीं की गयी. डीसी के निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य महकमा डेंगू को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. दुखद तो यह है कि निगम की ओर से सफाई का दावा जरूर की जा रहा है. दूसरी ओर जानकार कहते हैं कि अगर इसी तरह से हालात रहे तो डेंगू के मरीजों के साथ-साथ शहर की गंदगी से दमा के मरीज भी बढ़ेंगे. आम लोगों के अनुसार लक्ष्मी पूजा भी उन्हें गंदगी के बीच ही करनी पड़ेगी.