23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया वायु सेना दिवस, अरुणाचल में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

देवघर: वेटरन इंडिया देवघर के तत्वावधान में देवघर के बंपास टाउन स्थित राज कुमारी विला में भारतीय वायु सेना के 85वां स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर वायु सैनिकों की युद्ध कौशल पर लघु नाटिका का मंचन किया गया. इसमें पूर्व सैनिकों के पत्नी व बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें सेना के प्रशिक्षण […]

देवघर: वेटरन इंडिया देवघर के तत्वावधान में देवघर के बंपास टाउन स्थित राज कुमारी विला में भारतीय वायु सेना के 85वां स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर वायु सैनिकों की युद्ध कौशल पर लघु नाटिका का मंचन किया गया. इसमें पूर्व सैनिकों के पत्नी व बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें सेना के प्रशिक्षण से लेकर युद्ध के समय के योगदान को दर्शाया गया. नाटक में बहुत ही संजीदगी से कैसे वायु सेना युद्ध के समय दुश्मन के हर क्षेत्र को चिह्नित कर नष्ट करती है.

अपने देश के थल सेना को आगे बढ़ने में मदद को दर्शाया गया. कार्यक्रम के अंत में वायुसेना की गौरव गाथा को याद कर नभ: श्पृश: दीप्तम के नारों के साथ नयी ऊंचाइयों को छुए व दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सेना बने की कामना के साथ कार्यक्रम की विधिवत समापन किया गया.

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में वायु सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीर गति को प्राप्त सैनिकों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रख भगवान से प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में एसपी घोष, शशिकांत प्रसाद साह, रमाकांत साह, पंकज कुमार, संदीप प्रकाश, कृष्ण कुमार झा, श्यामल किशोर, मिथिलेश कुमार, घनश्याम सिंह, संजय कुमार सिंह, मोती लाल मंडल, प्रवीण कुमार, नवल किशोर सिंह, एम के तिवारी, एके गिरि, एसएन मंडल, सरोज सुमन, रमाशंकर, अरविंद वाजपेयी, आरएन सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें