उपेक्षा . दो कंपनियों पर एफआइआर के बाद धीमी पड़ी जांच
Advertisement
जसीडीह से बाबा मंदिर तक सोलर स्ट्रीट लाइट हुई खराब
उपेक्षा . दो कंपनियों पर एफआइआर के बाद धीमी पड़ी जांच देवघर : 2011-12 में जसीडीह से बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट अब पूरी तरह बंद हो चुकी हैं. करोड़ों रुपये से लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय सौर ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने किया था, लेकिन उद्घाटन […]
देवघर : 2011-12 में जसीडीह से बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट अब पूरी तरह बंद हो चुकी हैं. करोड़ों रुपये से लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय सौर ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने किया था, लेकिन उद्घाटन के बाद से ही ये स्ट्रीट लाइट्स जवाब देने लगी थी. आज स्थिति यह हो गयी कि एक भी लाइट नहीं जल रही है. राज्य सरकार की उपक्रम ज्रेडा के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी दिल्ली व यूपी की दो कंपनियों को दी गयी थी. कंपनियों द्वारा लाइट लगाने के बाद उन्हें भुगतान भी किया गया.
डीसी ने बनायी थी तकनीकी जांच कमेटी : दोनों कंपनियों पर एफआइआर के बाद एसपी ने तत्कालीन डीसी को पत्र लिख कर इसकी तकनीकी जांच रिपोर्ट मांगी थी. एसपी के पत्र के आलोक में तत्कालीन डीसी ने एनइपी निदेशक के नेतृत्व में तकनीकी जांच कमेटी बनायी, लेकिन जांच कमेटी द्वारा अब तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गयी है. तकनीकी जांच रिपोर्ट नहीं आने से पुलिस की जांच भी आगे नहीं बढ़ रही है. इधर, अब धीरे-धीरे खंभे व लाइट्स बर्बाद हो रहे हैं. कई खंभे नीचे गिर चुके हैं. अगर यही स्थिति रही तो खंभे भी डेड एसेट्स हो जायेगा. स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इसकी सुधि नहीं ली जा रही है. एफआइआर के बाद ज्रेडा व जिला प्रशासन सो गयी है.
एक-एक कर खराब हो गयी लाइट
जसीडीह थाना में दर्ज है एफआइआर
इस लाइट की व्यवस्था गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने फंड से कराया था. लाइट लगने के बाद लोगों को इससे फायदा भी हुआ. लाइट के मेंटेनेस का काम कंपनी को करनी थी, बावजूद इसके उसने ध्यान नहीं दिया. अंत में गोड्डा सांसद ने खुद की अध्यक्षता में हुई दिशा कमेटी की बैठक में दोनों कंपनियों पर एफआइआर का निर्देश दिया. सांसद व डीसी के निर्देश पर सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड, साहिबाबाद (यूपी) के सीनियर मैनेजर व अलतीफ टेलीकम्यूनिकेशन, दिल्ली के एमडी पर जसीडीह थाना में (कांड संख्या 265/16 में 27 अक्तूबर) एफआइआर दर्ज किया गया. जानकारों के अनुसार सांसद की पहल पर हुए एफआइआर के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है.
करोड़ों रुपये से लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट बेकार
पूरी योजना की विस्तृत रिपोर्ट ली जायेगी. तकनीकी जांच कमेटी का गठन किये जाने के बाद जांच हुई है या नहीं, अगर जांच हुई तो रिपोर्ट क्या आयी है, इसे देखा जायेगा. प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई होगी.
– राहुल कुमार सिन्हा, डीसी, देवघर
देवघर-बासुकिनाथ रोड के कई सोलर लाइट बंद
करोड़ों की लागत से देवघर-बासुकिनाथ मुख्य सड़क में ज्रेडा द्वारा लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट्स भी अधिकांश जगहों पर बंद हैं. अधिकांश लाइट देवघर जिले की सीमा तक बंद पड़ा हुआ है. घोरमारा बाजार में भी लाइट पूरी तरह बंद हैं. बताया जाता है कि देवघर-बासुकिनाथ सोलर स्ट्रीट लाइट को अभी तक ज्रेडा को हैंडओवर नहीं किया गया है. मालूम हो कि इस राह से लगातार श्रद्धालु आते जाते हैं. अंधेरा होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत होती है. लोगों ने इसमें सुधार की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement