यहां फिल्टरिंग प्लांट लगाया जायेगा. सारठ प्रखंड के ढोडोडुमर, फुलचुवां, धावाबाद, बडा कल्होड़िया, तुंबो, दाला, बरमसिया, कौरया, कटाहरा व दुमदुमी मे फिल्टर प्लांट लगाया जायेगा.
मौके पर समर इंफ्राटेक टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप तांबे, रविंद्र कुमार, विपिन कुमार के अलावा कृषि मंत्री के निजी सलाहकार विष्णु प्रसाद राय, रवींद्र नाथ तिवारी, अंचल निरीक्षक ब्रजेंद्र चौबे, संतोष साह, आलेबिन मिर्जा, देबू पोद्दार, बापी रुज, शुभम सिन्हा, संजय मंडल, आमीन किशोरी रवानी, उदय झा समेत दर्जनों अन्य मौजूद थे.