Advertisement
छात्रों ने एसडीओ से की शिकायत, सीएसपी संचालक पर लगाया आरोप, फर्जी तरीके से निकाल ली छात्रवृत्ति व साइकिल की राशि
पालोजोरी: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया के कई छात्र-छात्राओं ने एसबीआइ के दुबराजपुर सीएसपी संचालक पर अवैध तरीके से बैंक खाते से राशि निकासी का आरोप लगाया है. बच्चों ने एक आवेदन एसडीओ कुंदन कुमार को दिया है. आवेदन में बाबूजी हांसदा, कलेन मुर्मू, रूपली हांसदा, बबली मुर्मू, सुनीता टुडू, लुखीमुनी हांसदा व सुरजमुनी हांसदा ने […]
पालोजोरी: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया के कई छात्र-छात्राओं ने एसबीआइ के दुबराजपुर सीएसपी संचालक पर अवैध तरीके से बैंक खाते से राशि निकासी का आरोप लगाया है. बच्चों ने एक आवेदन एसडीओ कुंदन कुमार को दिया है.
आवेदन में बाबूजी हांसदा, कलेन मुर्मू, रूपली हांसदा, बबली मुर्मू, सुनीता टुडू, लुखीमुनी हांसदा व सुरजमुनी हांसदा ने जिक्र किया है कि दुबराजपुर सीएसपी में बैंक खाता खुलवाया था. इसी खाते में कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति, साइकिल व स्कूल किट से संबंधित राशि जमा होती थी.
जब वित्तीय वर्ष 2017-18 की छात्रवृत्ति की राशि की निकासी के लिए सीएसपी गये तो संचालक ने सादा निकासी फाॅर्म में हस्ताक्षर करवाकर एक ही दिन में दो बार पैसे की निकासी कर ली. लेकिन उन्हें एक बार का ही पैसा दिया गया. आधा राशि मिलने के कारण वे लोग न तो साइकिल ही खरीद पाये और न ही पठन पाठन के लिए स्कूल किट. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि सीएसपी संचालक सलामत अंसारी द्वारा खाता खुलवाने के नाम पर प्रति छात्र 200 रुपये लिया गया. कहा कि यह राशि उनके बैंक खाता में जमा हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बात का पता दूसरे सीएसपी ब्रांच से बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने पर चला. बच्चों के शिकायत पर एसडीओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इस संबंध में बच्चों से पूछताछ करते हुए स्टेटमेंट की जांच की. पूछताछ के क्रम में बाबूजी हॉसदा व अन्य बच्चों ने बताया कि संचालक द्वारा एक ही दिन में दो बार अंगूठा लगवाकर राशि की निकासी किया है. लेकिन पैसे एक बार की ही निकासी का मिला. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने जांच का जिम्मा पालोजोरी थाना प्रभारी को सौंपते हुए सीएसपी संचालक पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement