23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: संताल में 10 हजार मनरेगा मजदूरों का 8.90 करोड़ बकाया, नहीं मिली मजदूरी, फीका रहेगा पर्व

देवघर: संताल परगना में वित्तीय वर्ष 2017-18 में हजारों मनरेगा मजदूरों का दशहरा फीका रहेगा. संताल के छह जिले के 50 प्रखंडों में इन मजदूरों को 15 दिन से लेकर 90 दिनों तक का मजदूरी भुगतान लंबित है. मनरेगा के तहत करीब 10 हजार मजदूरों का 8.90 करोड़ मजदूरी बकाया है. सर्वाधिक मजदूरी का बकाया […]

देवघर: संताल परगना में वित्तीय वर्ष 2017-18 में हजारों मनरेगा मजदूरों का दशहरा फीका रहेगा. संताल के छह जिले के 50 प्रखंडों में इन मजदूरों को 15 दिन से लेकर 90 दिनों तक का मजदूरी भुगतान लंबित है. मनरेगा के तहत करीब 10 हजार मजदूरों का 8.90 करोड़ मजदूरी बकाया है. सर्वाधिक मजदूरी का बकाया पाकुड़, दुमका, गोड्डा व देवघर जिले के मजदूरों का है.

इसलिए कम से कम 10 हजार मजदूर विभिन्न कारणों से अपनी मेहनत की कमाई पाने की आस में हैं. ज्ञात हो कि संताल में 16 लाख से अधिक मनरेगा मजदूर कार्यरत हैं. जिसमें 6.07 लाख महिलाएं व 9.73 लाख पुरुष शामिल हैं.

सर्वाधिक बकाया पाकुड़ में : संताल में सबसे अधिक मजदूरी का बकाया कहें या भुगतान में विलंब का मामला पाकुड़ में है. इस जिले में 26,891 ट्रांजेक्शन में 2.41 करोड़ मजदूरी लंबित है. जबकि दुमका में 2.19 करोड़, गोड्डा जिले में 2.04 करोड़ और देवघर जिले में में 1.73 करोड़ मजदूरी बकाया है. इसके अलावा जामताड़ा में 13.92 लाख व साहेबगंज में 37.54 लाख ही बकाया है. इस तरह से देखा जाये तो पाकुड़, गोड्डा, दुमका और देवघर के मजदूरों का दशहरा फीका रहने वाला है. मनरेगा वेबसाइट से मिले आंकड़े के अनुसार इन मजदूरों को 15 से 90 दिनों तक का भुगतान पेंडिंग है.
संताल के 4. 29 लाख मजदूरों का अकाउंट नंबर नहीं
मनरेगा वेबसाइट के आंकड़े बताते हैं कि संताल परगना के छह जिले के चार लाख 29 हजार 444 मजदूरों का अकाउंट नंबर ही नहीं है. जबकि अब जितने भी भुगतान हो रहे हैं मजदूरों के खाते में अॉनलाइन हो रहे हैं. इस तरह से इतने मजदूरों का अकाउंट नंबर नहीं होना चिंताजनक है. सबसे अधिक बिना अकाउंट नंबर के मजदूर गोड्डा में हैं. यहां एक लाख 77 हजार 203 मजदूरों का अकाउंट नंबर नहीं है. दूसरे नंबर पर पाकुड़ और तीसरे नंबर पर देवघर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें