जसीडीह: जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सभागार में अधिकारियों ने एचएमआरबी (हल्दिया-मोरीग्राम-राजाबांध-बरौनी) पाइप लाइन की 50वीं वर्षगांठ मनायी. इस स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत उपमहाप्रबंधक अमिताभ भारती ने की तथा कंपनी के कर्मियों के साथ मिल कर केक काटे. उन्होंने इंडियन ऑयल के सभी कर्मियों को स्वर्ण जयंती की बधाई दी.
उपमहाप्रबंधक ने बताया कि वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान विदेशी कंपनी ने देश में तेल आपूर्ति बंद कर दी थी. इससे हमारी सेना को काफी दिक्कतें हुई थी. इसके बाद भारत सरकार ने 1964 में हल्दिया बरौनी पाइप लाइन का निर्माण तथा बरौनी रिफाइनरी से ऑयल को निश्चित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया. इसके बाद 23 सितंबर 1967 को हल्दिया-मौरीग्राम-राजाबांध-बरौनी पाइप लाइन की शुरुआत की गयी.
इसके बाद कंपनी ने लगभग 528 किलोमीटर तक हल्दिया से बरौनी पाइप लाइन सेवा शुरू की. जिसमें मात्र एक रिफाइनिंग डिपो असम में था. हल्दिया बरौनी पाइपलाइन के बाद कंपनी ने बरौनी-कानपुर, धनबाद, जसीडीह समेत कई अन्य जगहों पर पाइप लाइन बिछा दिया. साथ ही कंपनी द्वारा देश-विदेशों को लगातार 50 वर्षों से तेल की आपूर्ति की जा रही है. कार्यक्रम के दौरान टर्मिनल में सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया तथा चालकों को जागरूक किया. इस अवसर पर टर्मिनल प्रभारी सुनील कुमार अग्रवाल, प्रचालन प्रबंधक पंकज कुमार, टर्मिनल प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, कुणाल कुमार, चन्द्रकांत कुमार, राहुल कुमार साव, गौरीशंकर बर्मा समेत अन्य मौजूद थे.