18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैटरी ब्लास्ट, बालक घायल हादसा. सात साल के बच्चे को महंगा पड़ा प्रयोग

जानकारी के अभाव में कभी- कभी किसी चीज पर प्रयोग करना घातक भी हो सकता है. खासकर, बच्चों को ऐसे प्रयोग से बचने की जरूरत है. अभिभावकों को भी बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, वर्ना प्रयोग के चक्कर में कोई बड़ी घटना हो सकती है. मधुपुर : ऐसा ही एक वाकया […]

जानकारी के अभाव में कभी- कभी किसी चीज पर प्रयोग करना घातक भी हो सकता है. खासकर, बच्चों को ऐसे प्रयोग से बचने की जरूरत है. अभिभावकों को भी बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, वर्ना प्रयोग के चक्कर में कोई बड़ी घटना हो सकती है.

मधुपुर : ऐसा ही एक वाकया करौं थाना क्षेत्र के भितिया गांव में हुआ.
विष्णु राणा के सात साल के बेटे विकास कुमार ने सोलर से मोबाइल का बैटरी चार्ज करने की कोशिश की. बगैर दुष्परिणाम जाने प्रयोग के चक्कर में बैटरी फट गया व विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. विकास घर में रखे मोबाइल की पुरानी बैटरी निकाल कर सोलर चार्जर के दोनों तार को बैटरी में जोड़ कर रख दिया.
इस क्रम में वह उत्सुकतावश बैटरी चार्ज हो रहा है या नहीं उसे बार-बार देख रहा था. कुछ ही देर में अचानक धमाकेदार आवाज के साथ बैटरी ब्लास्ट कर गया. आवाज इतना जोरदार था कि आसपास के लोग जमा हो गये.
घटना में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में विकास को अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने इलाज प्रारंभ किया. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि बच्चे के पेट में गंभीर जख्म है. जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी संभव है. विकास की गंभीर हालत देख परिजन भी चिंतित हैं.
सोलर सिस्टम से मोबाइल की बैटरी चार्ज करने का प्रयास
पुरानी बैटरी को सोलर चार्जर से जोड़ा
बार-बार उत्सुकता वश नजदीक जा रहा था विकास
अचानक जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हुई बैटरी
आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल ले गये परिजन
गंभीर हालत देख देवघर किया गया रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें