17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में 17 लाख से अधिक की बाइक चोरी

देवघर : पिछले तीन माह के दौरान शहरी क्षेत्र से 28 से अधिक दोपहिया (बाइक व स्कूटी) वाहनों की चोरी हो चुकी है. पुलिसिया आंकड़ों के अनुसार, एक जून से लेकर अब तक 25-28 बाइकें चोरी हो चुकी हैं. इनमें सबसे ज्यादा घटनाएं नगर थाना क्षेत्र में घटित हुई है. चोरी की घटनाअों में 95 […]

देवघर : पिछले तीन माह के दौरान शहरी क्षेत्र से 28 से अधिक दोपहिया (बाइक व स्कूटी) वाहनों की चोरी हो चुकी है. पुलिसिया आंकड़ों के अनुसार, एक जून से लेकर अब तक 25-28 बाइकें चोरी हो चुकी हैं. इनमें सबसे ज्यादा घटनाएं नगर थाना क्षेत्र में घटित हुई है. चोरी की घटनाअों में 95 फीसदी बाइकें हैं. जबकि स्कूटी व अन्य वाहन चोरी की घटनाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद अधिकांश मामलों में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की बात कह कर मामले में चुप लगा जाती है.
85 फीसदी से ज्यादा हीरो की बाइक : सबसे ज्यादा हीरो कंपनी की बाइकें चोरी होती है. जबकि सड़कों पर हीरो के अलावा होंडा, टीवीएस, बजाज, महिंद्रा, एलएमएल आदि कंपनियों की बाइकें दौड़ती हैं. हाल के दिनों में बजाज, टीवीएस की अपाची, होंडा साइन व एक्टिवा समेत हीरो की स्कूटी भी चोरी की गयी है.
दो-तीन दफा ही चलाया गया अभियान : चोरी की बढ़ती घटनाअों को देखते हुए पुलिस की अोर से दो-तीन दफा ही अभियान चलाया गया. मगर पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. एक माह पहले अभियान में करीब एक दर्जन संदिग्ध किस्म की बाइक को जब्त कर नगर थाना ले आयी. मगर सुबह होते ही बाइक मालिक अपने कागजातों के साथ थाना में पहुंचे अौर ज्यादातर बाइकें छुड़ा कर ले गये. फिर से शहर में बाइक चोरी की घटनाएं शुरू हो गयी.
कटिहार व गिरिडीह इलाके के अपराधी शामिल : मिली जानकारी के अनुसार, देवघर शहरी व आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की जितनी भी घटनाएं घटित हुई हैं उनमें कटिहार, नवगछिया, भागलपुर व गिरिडीह आदि इलाके के चोरों का हाथ बताया जाता है. पुलिस इन संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.
बाइक चोरी के मामले में जांच के क्रम में कुछ लोकल व बाहरी अपराधियों के विषय में सूचना मिली है. इनमें से बाहरी अपराधी लंबे समय तक शहर में शेल्टर ले रहे हैं. उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के साथ-साथ बाइकों को जब्त किया जायेगा.
– दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीअो, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें