देवघर: हवाई अड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण में मिले मुआवजा के बंटवारा विवाद में कुंडा थाना क्षेत्र के मंझियाना गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह (35) को मंगलवार रात में गोली मार दी गयी थी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी. कुंडा पुलिस द्वारा रंजीत के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
विरोध में सड़क जाम : इसके बाद परिजनों व आक्रोशित लोगों ने मिल कर पांडेय दुकान के समीप देवघर-सारठ मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम समर्थक मामले के आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित एएसआइ अरविंद कुमार व जयकुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ वहां पहुंचे. कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाया व सड़क जाम हटवाया.
मंगलवार रात में मारी थी गोली : मृतक के मौसेरे जीजा शंकर सिंह व साला सुपा साह ने बताया कि मंगलवार रात में ही रंजीत को गोली मारी गयी थी. घायल हालत में वह भाग रहा था, उसी दौरान रास्ते में गश्ती कर रही पुलिस मिली. पुलिस ने ही रंजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था. सदर अस्पताल में भरती कर उसका इलाज किया जाने लगा. अचानक रंजीत की हालत बिगड़ गयी और सुबह में उसकी मौत हो गयी.
पत्नी ने अयोध्या के दामाद पर करायी हत्या की प्राथमिकी
रंजीत की पत्नी रूबी देवी ने पति की हत्या की प्राथमिकी कुंडा थाना में दर्ज करायी है. मामले में गांव निवासी अयोध्या सिंह के दामाद मणिकांत सिंह उर्फ मनीष सिंह को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि उसके पति मजदूरी करते थे. मजदूरी कर पांच सितंबर की रात में लौटे ही थे कि आरोपित ने गोली मार कर घायल कर दिया था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गयी. पत्नी ने प्राथमिकी में कहा है कि पूर्व से ही आरोपित से दुश्मनी चल रही थी. दो साल से हवाई अड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण से मिलने वाले पैसों को लेकर बंटवारा के लिए बराबर पति के साथ मणिकांत उर्फ मनीष का लड़ाई-झगड़ा भी होता था. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 108/17 भादवि की धारा 302, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.