देवघर : नगर थाना क्षेत्र देवघर की एक नाबालिग से उसके नजदीकी संबंधी द्वारा दिल्ली के मंगोलपुरी में रख कर रेप किये जाने का मामला सामने आया है. करीब एक महीने तक पेय पदार्थ में नशा मिला कर पिता तुल्य संबंधी उसके साथ गलत करता रहा. जब उसने आरोपित की पत्नी को यह बातें बतायी तो पहले उसे ही गलत ठहराने की कोशिश की गयी.
फिर नाबालिग के माता-पिता को कॉल कर बताया गया कि वह अपने संबंधी पर ही गलत आरोप लगा रही है. फोन लेकर माता-पिता ने अपनी नाबालिग को ही डांटा और उसे ऐसा नहीं बोलने की सलाह दी गयी. इसके बाद उक्त नाबालिग उक्त संबंधी के घर से शनिवार को भाग गयी. रास्ते में उसे एक व्यक्ति मिला, जिससे उसने पैसे नहीं रहने की बात कहते हुए मदद मांगी और कहा कि घर लौट रही है.
उक्त व्यक्ति को तरस आया व उसने नाबालिग को चार-पांच सौ रुपये की मदद कर बस पकड़ लेने कहा. इसके बाद वह ट्रेन पकड़ सोमवार को जसीडीह स्टेशन पहुंची. यहां पहुंच कर अपनी बहन व पड़ोस के करीबी मानने वालों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद नाबालिग ने चाइल्ड लाइन की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद की गुहार लगायी. चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने नाबालिग को नगर थाना पहुंचाया व मामले से एसपी को अवगत कराया.